कभी मन अकेला लगे
कभी मन अकेला लगे
कभी नैन किसे ढ़ूढ़े
कभी लब कुछ कहें
कभी तलाश किसी की
न जाने क्यों भटक रहा दिल
न जाने क्यों बहक रहा दिल
डर है कुछ हो न जाए
जुदा हम से तू हो न जाए..
वो पल ज़िन्दगी का
वो पल दिल्लगी का
वो पल हसरतों का
एक पल में टूट न जाए...
मन डरे मन सहमे
कभी मन अकेला लगे
कभी नैन किसे ढ़ूढ़े
कभी लब कुछ कहें
कभी तलाश किसी की
न जाने क्यों भटक रहा दिल
न जाने क्यों बहक रहा दिल
डर है कुछ हो न जाए
जुदा हम से तू हो न जाए..
वो पल ज़िन्दगी का
वो पल दिल्लगी का
वो पल हसरतों का
एक पल में टूट न जाए...
मन डरे मन सहमे
कभी मन अकेला लगे
Comments