#nishaguragain Social Media और Tik Tok का असर आज की युवा पीढ़ी की ज़िन्दगी में कितना बढ़ गया है इसके हम दो उदहारण देखेंगे l Tik Tok star निशा गुरगैन का कथित तौर पर एक अश्लील Video Social Media में Viral हो रहा है l निशा के Tik Tok पर लगभग पौने तीन करोड़ followers हैं l निशा का ये कहना है कि Viral हो रहे Video में जो लड़की दिख रही लड़की वो नहीं है बल्कि कोई और है l मगर पुलिस को दी गयी लिखित शिकायत में निशा ने ये स्वीकार किया है कि Video उन्होंने ही अपने Boyfriend के संग record किया था जिसे 8 जून को उनकी Snapchat story में किसी ने share कर दिया l बाद में ये Video Social Media पर Viral हो गया l अब सवाल ये उठता है कि इस Video को Social Media में Viral किया किसने? क्या यह सस्ती लोकप्रियता पाने का हथकंडा तो नहीं? क्या निशा गुरगैन के खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही होगी? वहीँ कुछ रोज़ पहले एक दुखद घटना में 16 वर्षीय Tik Tok star सिया कक्कड़ ने दिल्ली में आत्महत्या कर ली थी l वे Tik Tok के अलावा Instagram, Snapchat, Youtube पर भी काफी सक्रिय थीं l उनके Tik Tok पर 20 लाख से भी ज़्यादा follow