Posts

Showing posts from July, 2020

Hungry Black Bear Breaks Into Canadian Home Looking for Boxes of Pizza Left Near the Door

Image
Pizza खाने की चाह आखिर किसे नहीं होती और वो भी तब जब कोरोनावायरस के कारण घर से बाहर pizza खाना मुश्किल हो गया है l इसीलिए लोग घर में ही pizza मंगा और खा रहें हैं l एक बड़ा ही रोचक मामला कनाडा के ओंटारियो प्रांत में देखने को मिला जहाँ एक भालू एक घर के अंदर घुस आया क्योंकि उसे pizza खाने की इच्छा हुई थी l भालू घर के दरवाज़े के थोड़ा अंदर आया जहाँ उसने नीचे पड़े pizza boxes को खोल कर देखा परन्तु उसे उनमें pizza नहीं मिला जिसके बाद वो पूरे कमरे की छान-बीन करके वापिस बाहर चला गया l एक भालू के सूंघने की शक्ति एक मनुष्य से लगभग 2000 गुना ज़्यादा होती है जिससे वो बड़ी आसानी से खाना ढूंढ सकते हैं l ये घटना घर के CCTV camera में record हुई जिससे घर के मालिक शॉन एटकिंसन को इसके बारे में पता चला l स्थानीय लोग इस घटना के बाद से अब ज़्यादा सतर्कता बरतने लगें हैं और और बचा खाना बाहर नहीं छोड़ रहें हैं l कानून और अपराध की रिपोर्ट

जिस गांव में कभी दर्ज नहीं हुआ कोई मामला

Image

आपने शायद कभी तो सोचा होगा कि काश ऐसी कोई जगह हो जहां अपराध ना हो!

Image
आपने शायद कभी तो सोचा होगा कि काश ऐसी कोई जगह हो जहां अपराध ना हो! आप शायद जानकार हैरान होंगे कि अक्सर अपराध की वारदातों को लेकर ख़बरों में रहने वाले बिहार में एक ऐसा गाँव है l आज़ादी के बाद से पश्चिम चम्पारण ज़िले के कटराव गाँव से सम्बंधित कोई भी आपराधिक मामला ना ही स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज हुआ है और ना ही कचहरी में दायर हुआ है l ये बात सामने आयी बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय की बेतिया यात्रा के दौरान l गाँव वालों से पुलिस महानिदेशक महोदय को ज्ञात हुआ कि यदि कोई विवाद होता है तो उसे गाँव के बड़े-बुज़ुर्ग मिल बैठ कर सुलझा लेते हैं इसीलिए आज़ादी से आज तक इस गाँव से सम्बंधित कोई भी मामला थाने या कचहरी नहीं तक पहुंचा l बिहार के पुलिस महानिदेशक का कहना है कि पश्चिम चम्पारण का कटराव गाँव अन्य गाँवों के लिए एक प्रेरणा का स्त्रोत हो सकता है l हम भी यही कामना करते हैं कि कटराव गाँव की इस स्वस्थ परंपरा का अन्य गाँव अनुसरण करें l कानून और अपराध की रिपोर्ट

एक दिन में ये व्यक्ति 3 से 4 साबुन और लगभग एक दर्जन दस्ताने इस्तेमाल कर लेता था

Image
बैंगलोर के एक IT Professional के दिन की शुरुआत और अंत नहाने से ही होती थी l मगर ये बात निजी स्वच्छता से जुड़ी नहीं है l ये IT Professional 1 दिन में 10 घंटे सिर्फ नहाने में गुज़ार देता था l ये बात है मनोग्रसित-बाध्यता विकार की  जिसे अंग्रेजी में Obsessive Compulsive Disorder यानि कि OCD भी कहते हैं l मनोचिकित्सकों का मानना है कि इस IT Professional को इस बात की चिंता सताती थी कि उसे कोई संक्रमण ना हो जाये इसीलिए वो एक दिन में बहुत ज़्यादा नहाता था l उसका OCD ऐसा था कि bathroom में उसके पास कई दस्ताने थे जिन्हे पहनकर ही वो नल, shower, दरवाज़ा आदि छूता था l एक दिन में ये व्यक्ति 3 से 4 साबुन और लगभग एक दर्जन दस्ताने इस्तेमाल कर लेता था l इस व्यक्ति की OCD की ये समस्या बहुत गंभीर थी और उसकी पत्नी ने उसे समझाने की बहुत कोशिश की मगर वो कामयाब ना हो सकी l लिहाज़ा तंग आकर वो अपने पति को छोड़ने के लिए मजबूर हो गयी l आख़िरकार उसकी माँ उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गयी जहां वरिष्ठ मनोचिकित्सकों ने तनाव के कारण उत्पन्न हुए उसके व्यग्रता विकार यानि कि Anxiety Disorder का इलाज किया l कानून और

क्यों नहीं रहना एक औरत को अपने पति के साथ।

Image

कितने विकास दुबे हमारे देश में हैं

Image

पति और पत्नी के तलाक़ का सबब?

Image
क्या एक आदमी का दाँत brush ना करना बन सकता है एक पति और पत्नी के तलाक़ का सबब? जी l ऐसा ही एक विचित्र मामला देखने को मिला बिहार से l वैशाली ज़िले की एक महिला सोनी देवी ने अपने पति मनीष से तलाक़ इसीलिए माँगा क्यूंकि वो कई-कई दिनों तक ना नहाता था, ना shave  करता था और ना ही अपने दाँत brush करता था l सोनी देवी का कहना था कि इस तरह गंदे रहने से उसके पति के पास से बास आया करती थी जिससे उसका उसके पति मनीष के साथ रहना दूभर हो गया था l उसने अपने पति से दहेज में मिले ज़ेवर आदि भी वापिस लौटाने की मांग की मामला राज्य महिला आयोग पहुंचा जिसने सोनी देवी के पति मनीष को 2 महीने का समय दिया है अपनी खराब आदतें बदलने के लिए l पति मनीष का कहना है कि वो अपने आप को सुधार कर अपनी पत्नी सोनी देवी का विश्वास फ़िर से पाने का पूरा प्रयास करेगा l कानून और अपराध की रिपोर्ट 

ज़ूम कॉल पर मार दिया बेटे ने बाप को कैसे हुआ ये लाइव कत्ल?

Image

ज़ूम कॉल पर मार दिया बेटे ने बाप को कैसे हुआ ये लाइव कत्ल?

Image
Corona virus की वजह से दुनिया भर में लोग अपने घरों से ही काम कर रहें हैं और Zoom जैसी video  communications apps का सहारा ले रहें हैं l ऐसी ही एक video conference के दौरान New York में एक बाप की उनके ही बेटे द्वारा हत्या कर दी गयी l जब ये सनसनीख़ेज़ वारदात हुई तो 20 और लोग भी इस video conference का हिस्सा थे l 72 वर्षीय Dwight Powers अचानक अपनी कुर्सी से गिर पड़े और screen से गायब हो गए l जिसके बाद उनका 32 साल का बेटा Scully Powers नग्नावस्था में screen पर दिखाई दिया l  इसके बाद video conference में भाग ले रहे कई लोगों ने तुरंत पुलिस को फ़ोन मिलाया और इस बात की सूचना दी l इसके एक घंटे बाद पुलिस ने घटनास्थल से फरार Scully Powers को गिरफ्तार कर लिया l  पुलिस ने बताया कि बेटे ने पीछे से अपने बाप की पीठ और गर्दन पर वार करके उनकी हत्या कर दी l पुलिस फिलहाल हत्या के कारणों का पता लगा रही है l  कानून और अपराध की रिपोर्ट 

अपनी मां को मारने से पहले क्या सोचा उसने ?

Image

बेटे ने ही कर डाली अपनी माँ की हत्या

Image
बेटे ने ही कर डाली अपनी माँ की हत्या l जी हाँ रौंगटे खड़े करने वाली ये घटना है यू.पी के मेरठ की l एक murder case में bail पर छूटे विशाल नाम के एक लड़के ने अपनी माँ की हत्या कर दी l और ये घिनौना काम किया उसने अपने teacher बृजेश के कहने पर l  दरअसल जिस murder case में विशाल जेल में बंद था उसी case में उसका teacher बृजेश भी सहभागी था और जेल में बंद था l विशाल बृजेश से tuition पढ़ा करता था l विशाल ने रात के समय अपनी माँ की गोली मार कर हत्या कर दी l इस हत्या के पीछे उसका मक़सद था अपने teacher के पुराने दुश्मनों को फँसाना जिनमें से 2018 में विनय नाम के एक व्यक्ति के क़त्ल के जुर्म में वो और उसका teacher जेल में थे l क़त्ल की सूचना विशाल ने पुलिस को दी और आरोप लगाया अपने teacher के दुश्मनों पर l मगर पुलिस को उसकी बातों से उस पर शक़ हो गया और कड़ी पूछताछ के बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया l कानून और अपराध की रिपोर्ट 

कैसे फंसता है एक आम आदमी अपराध में ?

Image

तहकीकात एक गुमनाम लाश की

Image
नदी में बोरे में ठूंसी हुई मिली एक गुमनाम लाश l ये मामला है गुजरात के मोरबी का l पुलिस ने जब आगे तफ्तीश की तब उन्हें लाश के कपड़ों की जेब में से मिली एक पर्ची जिस पर लिखा था एक flight का PNR नंबर l लाश की पहचान हुई मुंबई के अँधेरी के दीपक पांचाल के रूप में l दीपक Air India में एक engineer थे l लाश मिलने से करीब 2 महीने पहले वो लापता हो गए थे जिसकी शिकायत उनके परिवार ने स्थानीय पुलिस से भी की थी l तहकीकात में ये बात सामने आयी कि एक साहूकार जयंतीभाई पटेल ने दीपक के कहने पर उसके एक जानकार को 54 लाख रुपये का क़र्ज़ दिया था जिसे तय समय पर लौटाने पर विवाद हो गया था l इसके बाद पटेल और उसके दो साथियों - गोपाल परमार और राजुभाई अगत - ने दीपक को अगवा किया और गुजरात ले गए जहां उन्होंने दीपक का क़त्ल कर दिया और उसकी लाश बोरे में ठूंस कर मोरबी के पास नदी में फेंक दी l कानून और अपराध की रिपोर्ट