ward231
दिल्ली में एमसीडी चुनाव का ज़ोर है । उम्मीदवारों के चयन के बाद किस उम्मीदवार में कितना दम है अब हर जगह उसकी चर्चा होनी शुरू होगी है । जहां बड़ी दो पार्टियां कांग्रेस और बीजेपी अपने बागियों से परेशान नज़र आ रही हैं ।वहीं बहुजनसमाज पार्टी ख़ामोशी ने सही पढ़े लिखे , क्षेत्र के अच्छे छवि वाले लोगों को प्रतियाक्षी बनाकर बीजेपी और कांग्रेस की नींद उड़ा दी है । ऐसा ही एक बेहतरीन कार्ड बीएसपी ने पूर्वी दिल्ली के वार्ड 231 में चला है । जहां क्षेत्र के ईमानदार नेक औऱ साफ सुथरी छवि वाले मास्टरजी एम आई नकवी की पुत्री सहेबा नकवी को टिकट दिया है । मास्टर साहब का पूरा जीवन अपने क्षेत्र के ग़रीब बच्चों को पढ़ाने में गुज़रा वो आसपास के कई सरकारी स्कूल जैसे चंद्रनगर रानीगार्डन में इंगलिश के पीजीटी रहे और प्रिंसिपल के पद से रिटार्यड हुए । इसलिए वार्ड 231 क्षेत्र के हिंदू, मुस्लमान , दलित सब उनका काफी सम्मान करते हैं। हमारी क्षेत्र के डॉ संतोश दीक्षत से बात हुई तो उन्होने कहा पहली बार कोई पढ़ा लिखा ईमानदार उम्मीदवार इस क्षेत्र में दिखा है । वही क्षेत्र के बुज़र्ग मतदाता डॉ इकबाल और शिक्षक कमाल हैदर, सहेबा