Posts

Showing posts from January, 2012

telvision script

हाथरस में घास की मंडी में आज उस समय लोग हैरान रह गए ! जब एक अनजान युवक नगर पालिका की पानी की टंकी पर ऊपर चढ़ गया और हैरतंग्रेज हरकत करने लगा ! जल्दी ही लोगों ने इसकी सूचना पालिका अधिकारियों को दी , उन्होंने समझा बुझाकर जैसे तैसे इस युवक को नीचे उतारा और पुलिस के सुपुर्द कर दिया ! पालिका अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर टंकी की सफाई भी कराई हाथरस में घास की मंडी पानी की टंकी पर टॉप पर चक्कर लगा रहे इस युवक को देखिये ! यही नहीं यह युवक इतनी कड़क सर्दी में कपडे उतारकर दंड पेल रहा है ! और अजीबो गरीब हरकतें कर रहा है ! इस युवक को सूचना पर आये पालिका अधिकारियों ने जैसे तैसे नीचे उतारा और उसे पुलिस को सौंप दिया ! अपनी हरकतों से विक्षिप्त दिख रहा युवक यह तो बता रहा है कि उसका नाम फौजी है और वह हसायन के गाँव रामपुर का रहने वाला है ! लेकिन यह पूछे जाने पर कि वह टंकी पर क्यों चड़ा वह ऊल जलूल जबाव दे रहा है इस युवक की इन हरकतों ने पालिका के अधिकारियों के कान खड़े कर दिए हैं ! उन्होंने आनन्-फानन में पूरी टंकी की सफाई करा दी है ! अब उन्हें अपनी कमी भी नजर आने लगी है , पूछने पर वाटरवर्क्स इंजी. ने ब

Cash Recover

दिल्ली से सटे नोएडा पुलिस ने 6 लोगों का हिरासत में ले कर उनके कब्जे से 43 लाख रूपये बरामद किये है..यह लोग कैश के बारे में आवश्यक दस्ताावेज उपलब्धर नहीं करा पाये थे.. पुलिस ने यह कार्रवाही प्रदेश में लगी आचार संहिता के उल्लदघंन करने पर की है..जिसके अनुसार 2.5 लाख से ज्यािदा पैसा लेकर चलने पर आवश्यक दस्ताकवेज के साथ पैसे के स्त्रो֑त की जानकारी देना आवश्यरक कर दिया गया है.. पुलिस ने 3 लोगों को सेक्टवर -24 थाना क्षेत्र सेक्टरर-32 से 23 लाख कैश और 3 तीन लोगों को सेक्टवर-18 से 20 लाख कैश के साथ हिरासत में लिया है..एक शख्सह को विदेश मुद्रा डालर जिसका भारतीय 12 लाख था.. के साथ पकडा गया था..लेकिन उसके द्वारा आवश्यकक दस्ताुवेज उपलब्धत करा दिये जाने के बाद उसे जाने दिया गया..पुलिस ने कैश बरामदगी की सूचना चुनाव आयोग और आयकर विभाग को दे दी है