उसके साथ बलत्कार हुआ था .......
उसके साथ बलत्कार हुआ था ....... वो चीखती रही रोती रही बिलकती रही पर किसी ने नहीं सुनी उसकी सिसकियां.. बात हल्द्वानी शहर की है ॥जहां प्रीति नाम की लड़की एक प्राइवेट इंस्टियूट में पढाती थी ..एक दिन जब वो देर रात तक घर नहीं पहुची तो घर में हलचल मच गई..रिश्तेदार और दोस्तों ने ढूंढना शुरू किया पर काफी देर तक वो नहीं मिली तो पुलिस में रिपोर्ट लिखवा कर वापस घर आ गये और खुदा की महर रहे इसकी दुआ मांगने लगे ..पर ऐसा कुछ हुआ नही... दूसरे दिन जब लोग खेतों में शौच के लिये गये तो एक लाश देख कर सब की चीख निकल गई ॥लाश बहुत बुरी हालत में थी .. एक लडकी नंग हालत में ..मुंह से खून ,टांगे इधर उधर ,पास में पर्स ,मोबाइल, गर्दन एक तरफ और बाकी शरीर एक तरफ... देखते ही माजरा क्या था... साफ पता चल रहा था ..बात छोटे शहर की थी ..जल्दी फैल गई ,,तमाशबीनों का जमावड़ा लग गया .कोई कुछ कहे .कोई कुछ बोले ...लोगों का कहना और देख कर ये लग रहा था की सामुहिक बलत्कार का ही मामला है पर किसने किया इस पर कोई बोलने को तैयार नहीं था ... उत्तराखण्ड का मामला था पुलिस को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका चाहिये था उसने जल्दी से कार्यवाही कर