कुछ यादे...शायरों के नाम...

कुछ यादे....

बेहतरीन शायरी....

हर दर्द,हर मरज़ की दवा है तुम्हारे पास ।
आते हैं सब यहीं कि शफा है तुम्हारे पास ।।
बीमारे ग़म हैं,दूर से आये हैं सुनके नाम ।
कहते हैं दर्दे-दिल की दवा है तुम्हारे पास।।
.....
वो अक्स अपना आईने में देखते हैं ।
सितम आज उन पर नया हो रहा है ।।
मैं खामोश बैठा हूं उस बुत के आगे ।
निगाहों में मतलब अदा हो रहा है ।।
.....
ज़ाहिदों को किसी का खौफ नहीं ।
सिर्फ काली घटा से डरते हैं ।.
चाहे तुम हो या नसीब अपना ...
हम हर एक बेवफा से डरते हैं....
....
क्या खबर कैसे मौसम बदलते रहे ।
धूप में हमको चलता था चलते रहे ।।
शमा तो सिर्फ रातों को जलती है ।
औऱ हम हैं कि दिन रात जलते रहे ।।
....
तुम न आये तो क्या सहर न हुई ।
हां मगर चैन से बसर न हुई ।.
तुम भी अच्छे ,रक़ीब भी अच्छे ।
मैं बुरा था ,मेरी गुज़र न हुई ।।

Comments

Anonymous said…
लगता नहीं है दिल मेरा उजड़े दयार में
किसकी बनी है आलम-ए-ना-पायदार में

कह दो इन हसरतों से कहीं और जा बसें
इतनी जगह कहाँ है दिल-ए-दागदार में

उम्र-ए-दराज़ माँग के लाए थे चार दिन
दो आरजू में कट गए, दो इंतज़ार में
Unknown said…
sir,
hats off !!!
i am touched after reading your blog . i dont think that everybody can write this with the same feelings and emotions.. only a committed journalist like you can pen down his actual feelings like this.now i am sure i will be a regular reader of your blog sir...

Popular posts from this blog

इमरान हाशमी को घर नहीं क्योकि वो मुस्लमान हैं....

Hungry Black Bear Breaks Into Canadian Home Looking for Boxes of Pizza Left Near the Door