जय श्री राम...वरूण गांधी...चुनाव आयोग
वरूण गांधी बन ही जायेंगें बड़े नेता ...बीजेपी का नया चेहरा...
आखिर चुनाव आयोग ने बीजेपी को निर्देश दे दिया की वरूण गांधी को टिकट न दे.।साथ ही इस बात को भी साफ कर दिया की वरूण के टेप के साथ कोई छेड़ छा़ड़ नहीं की गई..। इसी के साथ बीजेपी का असली चेहरा भी सामने आ गया .उसने साफ कह दिया वो वरूण गांधी को टिकट दे गी..साथ ही चुनाव आयोग को उसकी औकात भी बता दी की उस के पास ये अधिकार नहीं है कि वो किसी पार्टी को ये निर्देश दे की वो किस को टिकट दे और किस को नहीं ...
अभी तक अपने को इस मामले से अलग रखने वाली बीजेपी आचान क्यों बदल गई..अब ये सवाल उठता है ... इस सवाल का सीधा जवाब है कि पर्दे के पीछे और पर्दे के सामने की कहानी में बहुत अंतर होता है...
राजनीति में जो कहा जाता है उसका वो मतलब नही होता जो आप समझते है या देश को समझाया जाता है ..बीजेपी या फिर कहे एनडीए कि नइया इस बार डामा डोल है ..उनके स्टार प्रचारक नरेंद्र मोदी पिछले विधानसभा में फ्लाप हो चुके है .. वरूण गांधी उनके लिये एक नई उम्मीद लेकर आयें है ..फिर से लोगों की जुबान पर जय श्री राम आया है
वरूण गांधी अपने भाषण में कहे रहे हैं कि उन्हे सिर्फ और सिर्फ हिन्दुओं के वोट चाहिये ..और बीजेपी भी यही चाहती आई है और चाह रही है कि हिन्दु वोट एक हो जायेगे ... और उसे अगर सिर्फ हिन्दुओं के वोट मिलते है तो उसे किसी की ज़रूरत नही किसी गठबंधन की भी नहीं...
हमे जो जानकारी मिली वो ये है हर प्रेदश मे बीजेपी कार्यकर्ता अब वरूण गांधी की मांग कर रहा है ऐसे में मज़बूत नेता और निर्णायक सरकार का दावा पेश करने वाली पार्टी के लिये वरूण वो चांद है जो उनकी अंधेरी रात में सहारा बन कर उभरे हैं....भारत मे एक नया गांधी नये विचार के साथ कि कोई तुम पर हाथ उठाये तो उसके हाथ काट दो ..जय श्री राम...
आखिर चुनाव आयोग ने बीजेपी को निर्देश दे दिया की वरूण गांधी को टिकट न दे.।साथ ही इस बात को भी साफ कर दिया की वरूण के टेप के साथ कोई छेड़ छा़ड़ नहीं की गई..। इसी के साथ बीजेपी का असली चेहरा भी सामने आ गया .उसने साफ कह दिया वो वरूण गांधी को टिकट दे गी..साथ ही चुनाव आयोग को उसकी औकात भी बता दी की उस के पास ये अधिकार नहीं है कि वो किसी पार्टी को ये निर्देश दे की वो किस को टिकट दे और किस को नहीं ...
अभी तक अपने को इस मामले से अलग रखने वाली बीजेपी आचान क्यों बदल गई..अब ये सवाल उठता है ... इस सवाल का सीधा जवाब है कि पर्दे के पीछे और पर्दे के सामने की कहानी में बहुत अंतर होता है...
राजनीति में जो कहा जाता है उसका वो मतलब नही होता जो आप समझते है या देश को समझाया जाता है ..बीजेपी या फिर कहे एनडीए कि नइया इस बार डामा डोल है ..उनके स्टार प्रचारक नरेंद्र मोदी पिछले विधानसभा में फ्लाप हो चुके है .. वरूण गांधी उनके लिये एक नई उम्मीद लेकर आयें है ..फिर से लोगों की जुबान पर जय श्री राम आया है
वरूण गांधी अपने भाषण में कहे रहे हैं कि उन्हे सिर्फ और सिर्फ हिन्दुओं के वोट चाहिये ..और बीजेपी भी यही चाहती आई है और चाह रही है कि हिन्दु वोट एक हो जायेगे ... और उसे अगर सिर्फ हिन्दुओं के वोट मिलते है तो उसे किसी की ज़रूरत नही किसी गठबंधन की भी नहीं...
हमे जो जानकारी मिली वो ये है हर प्रेदश मे बीजेपी कार्यकर्ता अब वरूण गांधी की मांग कर रहा है ऐसे में मज़बूत नेता और निर्णायक सरकार का दावा पेश करने वाली पार्टी के लिये वरूण वो चांद है जो उनकी अंधेरी रात में सहारा बन कर उभरे हैं....भारत मे एक नया गांधी नये विचार के साथ कि कोई तुम पर हाथ उठाये तो उसके हाथ काट दो ..जय श्री राम...
Comments