ब्लाग वक्त है ने पेश की एकदम सही तस्वीर...
ब्लाग वक्त है ने पेश की एकदम सही तस्वीर...
जी हां 2009 के चुनाव पर हमने जो लिखा वो सच हुआ । हमने हर एक पार्टी पर पैनी नज़र ऱखी ..हर राजनेता किस मुकाम तक पहुचेगा..आप लोगों को वक्त से पहले बताया ।कई वरिष्ठ पत्रकारों के ब्लाग होने के बावजूद किस प्रकार की सरकार इस 15वीं लोकसभा में होने वाली है ..कोई भी पत्रकार अपने ब्लाग पर नहीं लिख पाया ..पर वक्त है ने आपको को सारे और सही समीकरण वक्त पर पेश किये ।
हमने इसका विरोध भी सहा लोगों की प्रतिक्रिया हमारे खिलाफ भी थी लेकिन हमारा मकसद सही तस्वीर पेश करना था जो हमने किया ..
· हम ही थे जिसने कहा था देश में राज गांधी ही करेगा..।
· हम ही थे जिसने कहा था आडवाणी बाय बाय..।
· हम ही थे जिसेने कहा था डरे होये मोदी ...।
· हम ही थे जिसने कहा था आज़म खान की छुट्टी...।
· हम ही थे जिसने कहा था जया के आसू रंग लायेगे..।
· हम ही थे जिसने कहा था अब बदलेगी तस्वीर..।
· हम ही थे जिसने कहा था ब्लू फिल्म वाले समाजवाद को मतदाता नाकारे गें..।
ये इसलिये हुआ की वक्त है को समझ है वक्त की और कदर है वक्त की ...शुक्रिया आप लोगों का,जिसने वक्त है को हमेशा पढा.. कहते है ब्लाग में पाठक कम हो रहे हैं पर शुक्र है आप लोगो का, की हमें इसका सामना नहीं करा पड़ा । आगे भी आपका प्रेम हमें इसी तरह मिलता रहेगा और हम वक्त पर समाज का आइना दिखाते रहेगें ।।
धन्यवाद...
जी हां 2009 के चुनाव पर हमने जो लिखा वो सच हुआ । हमने हर एक पार्टी पर पैनी नज़र ऱखी ..हर राजनेता किस मुकाम तक पहुचेगा..आप लोगों को वक्त से पहले बताया ।कई वरिष्ठ पत्रकारों के ब्लाग होने के बावजूद किस प्रकार की सरकार इस 15वीं लोकसभा में होने वाली है ..कोई भी पत्रकार अपने ब्लाग पर नहीं लिख पाया ..पर वक्त है ने आपको को सारे और सही समीकरण वक्त पर पेश किये ।
हमने इसका विरोध भी सहा लोगों की प्रतिक्रिया हमारे खिलाफ भी थी लेकिन हमारा मकसद सही तस्वीर पेश करना था जो हमने किया ..
· हम ही थे जिसने कहा था देश में राज गांधी ही करेगा..।
· हम ही थे जिसने कहा था आडवाणी बाय बाय..।
· हम ही थे जिसेने कहा था डरे होये मोदी ...।
· हम ही थे जिसने कहा था आज़म खान की छुट्टी...।
· हम ही थे जिसने कहा था जया के आसू रंग लायेगे..।
· हम ही थे जिसने कहा था अब बदलेगी तस्वीर..।
· हम ही थे जिसने कहा था ब्लू फिल्म वाले समाजवाद को मतदाता नाकारे गें..।
ये इसलिये हुआ की वक्त है को समझ है वक्त की और कदर है वक्त की ...शुक्रिया आप लोगों का,जिसने वक्त है को हमेशा पढा.. कहते है ब्लाग में पाठक कम हो रहे हैं पर शुक्र है आप लोगो का, की हमें इसका सामना नहीं करा पड़ा । आगे भी आपका प्रेम हमें इसी तरह मिलता रहेगा और हम वक्त पर समाज का आइना दिखाते रहेगें ।।
धन्यवाद...
Comments
BADHAI
vipul