सिर्फ 1411 .... हम शर्मिदा है...
सिर्फ 1411 .... हम शर्मिदा है...
वो गरजता था तो बिजली चमकती थी
वो चलता था तो हवा रूक जाती थी
उसके रंग से रोशनी शर्माती थी
उसकी धारियों से घटा को रशक होता था
उसकी आंखो से डर भी डरता था
उसके दांतो में धार थी
उसके नाखूनो में पकड़ थी
इसकी जकड़ से बच पाना मुश्किल था
पर वो ज़ालिम नहीं था
वो मश्कत करना जानता था
अपना पेट भरना जानता था
इस दुनिया को बनाने वाले के नियम जानता था
अपने घर में रहना जानता था
इस का बहुत बड़ा कुनबा था
खुश थे सब जब साथ थे
लेकिन न जाने किसकी इनको नज़र लग गई
एक दिन एक बड़े हैवान ने देख लिया
जिसे इंसान कहते हैं उस शैतान ने देख लिया
घर उजाडना शुरू कर दिया
कुनबे को खत्म करना शुरू कर दिया
एक एक को मारना शुरू कर दिया
इनको मार कर वाह वाही लूटी
आलीशान बंगलो में लटका कर शान समझी
आगे की नस्लो को क्या बताएगे ये बात न समझी
अभी भी वक्त है
संभल जाना चाहिए
1411 सिर्फ बचे है
इन्हे संभालना चाहिए
हे बाघ हम शर्मिदा है
अपनी भूल को हम सुधारेगे
1411 से और आगे ले जाएगे...
हम इस प्रयास को ज़रूर सफल बनाएगे।।
शान
वो गरजता था तो बिजली चमकती थी
वो चलता था तो हवा रूक जाती थी
उसके रंग से रोशनी शर्माती थी
उसकी धारियों से घटा को रशक होता था
उसकी आंखो से डर भी डरता था
उसके दांतो में धार थी
उसके नाखूनो में पकड़ थी
इसकी जकड़ से बच पाना मुश्किल था
पर वो ज़ालिम नहीं था
वो मश्कत करना जानता था
अपना पेट भरना जानता था
इस दुनिया को बनाने वाले के नियम जानता था
अपने घर में रहना जानता था
इस का बहुत बड़ा कुनबा था
खुश थे सब जब साथ थे
लेकिन न जाने किसकी इनको नज़र लग गई
एक दिन एक बड़े हैवान ने देख लिया
जिसे इंसान कहते हैं उस शैतान ने देख लिया
घर उजाडना शुरू कर दिया
कुनबे को खत्म करना शुरू कर दिया
एक एक को मारना शुरू कर दिया
इनको मार कर वाह वाही लूटी
आलीशान बंगलो में लटका कर शान समझी
आगे की नस्लो को क्या बताएगे ये बात न समझी
अभी भी वक्त है
संभल जाना चाहिए
1411 सिर्फ बचे है
इन्हे संभालना चाहिए
हे बाघ हम शर्मिदा है
अपनी भूल को हम सुधारेगे
1411 से और आगे ले जाएगे...
हम इस प्रयास को ज़रूर सफल बनाएगे।।
शान
Comments