अब क्या देखें राह तुम्हारी (फैज़ अहमद फैज़)

अब क्या देखें राह तुम्हारी (फैज़ अहमद फैज़)

अब क्या देखे राह तुम्हारी
बीत चली है रात
छोड़ो
छोड़ो ग़म की बात
थम गये आंसू
थक गई अंखियां
गुज़र गई बरसात
बीत चली है रात

छोड़ो
छोड़ो ग़म की बात
कब से आस लगी दर्शन की
कोई न जाने बात
बीत चली है रात

छोड़ो गम की बात
तुम आओ तो मन मे उतरे
फूलो की बारात
बीत चली है रात


अब क्या देखे राह तुम्हारी
बीत चली है रात

Comments

सुन्दर नज्म पढ़वाने के लिये धन्यवाद.
Dr.R.Ramkumar said…
अब क्या देखे राह तुम्हारी
बीत चली है रात
छोड़ो
छोड़ो ग़म की बात
थम गये आंसू
थक गई अंखियां
गुज़र गई बरसात
बीत चली है रात


बेहद अवसाद और किंकर्तव्यविमूढावस्था भी घेरती है शायरों को ,क्या करें इंसान जो ठहरे...

Popular posts from this blog

woh subhah kab ayaegi (THEATRE ARTISTE OF INDIA)

मुझसे एक लड़की बात करने लगी है