अब क्या देखें राह तुम्हारी (फैज़ अहमद फैज़)
अब क्या देखें राह तुम्हारी (फैज़ अहमद फैज़)
अब क्या देखे राह तुम्हारी
बीत चली है रात
छोड़ो
छोड़ो ग़म की बात
थम गये आंसू
थक गई अंखियां
गुज़र गई बरसात
बीत चली है रात
छोड़ो
छोड़ो ग़म की बात
कब से आस लगी दर्शन की
कोई न जाने बात
बीत चली है रात
छोड़ो गम की बात
तुम आओ तो मन मे उतरे
फूलो की बारात
बीत चली है रात
अब क्या देखे राह तुम्हारी
बीत चली है रात
अब क्या देखे राह तुम्हारी
बीत चली है रात
छोड़ो
छोड़ो ग़म की बात
थम गये आंसू
थक गई अंखियां
गुज़र गई बरसात
बीत चली है रात
छोड़ो
छोड़ो ग़म की बात
कब से आस लगी दर्शन की
कोई न जाने बात
बीत चली है रात
छोड़ो गम की बात
तुम आओ तो मन मे उतरे
फूलो की बारात
बीत चली है रात
अब क्या देखे राह तुम्हारी
बीत चली है रात
Comments
बीत चली है रात
छोड़ो
छोड़ो ग़म की बात
थम गये आंसू
थक गई अंखियां
गुज़र गई बरसात
बीत चली है रात
बेहद अवसाद और किंकर्तव्यविमूढावस्था भी घेरती है शायरों को ,क्या करें इंसान जो ठहरे...