बाड़मेर

बाड़मेर के बहुचर्चित ए एन एम यौन शोषण एवं अश्लील सी डी बनाने के मामले के आरोपी प्रकाश दर्जी को न्यायिक हिरासत में भेजने के बाद उसकी जेल में ही जबरदस्त पिटाई हुई और उसका नाक काटने का प्रयास हुआ हैं ! घटना के बाद जेल में सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो गए हैं !
बाड़मेर के बहु चर्चित नर्स योंन शोषण और असलील सी दी प्रकरण के मुख्य आरोपी को आज जेल में प्रवेश करते ही कैदियों के समूह ने जान लेवा हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया कैदियों ने उसका नाक काटने का प्रयास किया जिसके चलते चार टाँके भी आये उसे बदहवास तथा बेहोशी की हालत में राजकीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया हें ,जब बाड़मेर हॉस्पिटलमें प्रकाश दरजी को बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया जन्हा उसे इमरजेंसी वार्ड में उपचार के लिए भर्ती किया गया

Comments

Popular posts from this blog

woh subhah kab ayaegi (THEATRE ARTISTE OF INDIA)

मुझसे एक लड़की बात करने लगी है