Cash Recover

दिल्ली से सटे नोएडा पुलिस ने 6 लोगों का हिरासत में ले कर उनके कब्जे से 43 लाख रूपये बरामद किये है..यह लोग कैश के बारे में आवश्यक दस्ताावेज उपलब्धर नहीं करा पाये थे.. पुलिस ने यह कार्रवाही प्रदेश में लगी आचार संहिता के उल्लदघंन करने पर की है..जिसके अनुसार 2.5 लाख से ज्यािदा पैसा लेकर चलने पर आवश्यक दस्ताकवेज के साथ पैसे के स्त्रो֑त की जानकारी देना आवश्यरक कर दिया गया है.. पुलिस ने 3 लोगों को सेक्टवर -24 थाना क्षेत्र सेक्टरर-32 से 23 लाख कैश और 3 तीन लोगों को सेक्टवर-18 से 20 लाख कैश के साथ हिरासत में लिया है..एक शख्सह को विदेश मुद्रा डालर जिसका भारतीय 12 लाख था.. के साथ पकडा गया था..लेकिन उसके द्वारा आवश्यकक दस्ताुवेज उपलब्धत करा दिये जाने के बाद उसे जाने दिया गया..पुलिस ने कैश बरामदगी की सूचना चुनाव आयोग और आयकर विभाग को दे दी है

Comments

Popular posts from this blog

woh subhah kab ayaegi (THEATRE ARTISTE OF INDIA)

मुझसे एक लड़की बात करने लगी है