telvision script

हाथरस में घास की मंडी में आज उस समय लोग हैरान रह गए ! जब एक अनजान युवक नगर पालिका की पानी की टंकी पर ऊपर चढ़ गया और हैरतंग्रेज हरकत करने लगा ! जल्दी ही लोगों ने इसकी सूचना पालिका अधिकारियों को दी , उन्होंने समझा बुझाकर जैसे तैसे इस युवक को नीचे उतारा और पुलिस के सुपुर्द कर दिया ! पालिका अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर टंकी की सफाई भी कराई
हाथरस में घास की मंडी पानी की टंकी पर टॉप पर चक्कर लगा रहे इस युवक को देखिये ! यही नहीं यह युवक इतनी कड़क सर्दी में कपडे उतारकर दंड पेल रहा है ! और अजीबो गरीब हरकतें कर रहा है ! इस युवक को सूचना पर आये पालिका अधिकारियों ने जैसे तैसे नीचे उतारा और उसे पुलिस को सौंप दिया ! अपनी हरकतों से विक्षिप्त दिख रहा युवक यह तो बता रहा है कि उसका नाम फौजी है और वह हसायन के गाँव रामपुर का रहने वाला है ! लेकिन यह पूछे जाने पर कि वह टंकी पर क्यों चड़ा वह ऊल जलूल जबाव दे रहा है
इस युवक की इन हरकतों ने पालिका के अधिकारियों के कान खड़े कर दिए हैं ! उन्होंने आनन्-फानन में पूरी टंकी की सफाई करा दी है ! अब उन्हें अपनी कमी भी नजर आने लगी है , पूछने पर वाटरवर्क्स इंजी. ने बताया है कि वैसे तो युवक पागल रहा है लेकिन उसने कुछ टंकी में डाल न दिया हो इस अंदेशे से टंकी की सफाई कराई गयी है , उनका यह भी कहना है कि आगे कोई टंकी पर न पहुंचे इसके लिए सीड़ी पर गेट लगवाया जाएगा !
यह हरकत भले ही एक विक्षिप्त दिख रहे एक युवक की है लेकिन उसने यह आइना दिखा दिया है कि जनता को सप्लाई होने वाले पानी की सप्लाई के मामले में पालिका कितनी लापरवाह है और उसकी यह लापरवाही लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है !

Comments

Popular posts from this blog

इमरान हाशमी को घर नहीं क्योकि वो मुस्लमान हैं....

Hungry Black Bear Breaks Into Canadian Home Looking for Boxes of Pizza Left Near the Door