प्रेट्रोल की अभूतपूर्व कीमत के बाद बीजेपी का विरोध थमने का नाम नही ले रहा है..कल पूरी रात हंगामे के बाद आज पूर्वी दिल्ली के एमसीडी दफ्तर में बीजेपी पार्षदो ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की..प्रेटोल का विरोध जताने के लिए बीजेपी पार्षद महक सिंह ने खुद साइकिल चलाकर पूर्वी दिल्ली के एमसीडी दफ्तर पहुंचे और फिर standing committee election मे हिस्सा लिया..जहां उन्हे निर्विरोध चेयरमेन चुना गया..महक सिंह का दावा है कि सरकार की यही नीतियां जारी रही तो आम आदमी इस शहर मे रहने लायक नही रह जाएगा..और भविष्य में वो इस तरह का विरोध जताकर सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे..



प्रेट्रोल की बढ़ती कीमत का विरोध बीजेपी पार्षद महक सिंह ने अनूठे तरीके से जताया..महक सिंह standing committee chairman के चुनाव के लिए खुद साइकिल चलाकर पूर्वी दिल्ली के एमसीडी दफ्तर पहुंचे..पूरी साइकिल यात्रा के दौरान महक सिंह के साथ उनके सपोर्टेरस भी थे..महक सिंह ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा सरकार ने प्रेट्रोल की कीमत इतनी ज्यादा बढ़ा दी है कि उनको साइकिल से दफ्तर सफर करने का फैस ला लेना पड़ा है..जहां-जहां से महक की साइकिल यात्रा गुजरी लोगो ने उनके साइकिल यात्रा का स्वागत करते हुए कहा कि प्रेट्रोल की लगातार बढ़ती कीमत ने वाकई ही आम लोगो की कमर तोड़ दी है..खुद महक सिंह ने साइकिल यात्रा को विरोध का लोकतांत्रिक तरीका बताया...



महक सिंह की साइकिल यात्रा को पार्टी ने भले ही लोकतंत्र का सही तरीका बताया हो लेकिन विपक्ष ने इसे नौटंकी बताते हुए कहा है कि बीजेपी ने कभी भी आम लोगो के मुददे नही उठाए है...



करीब आधे घंटे की साइकिल यात्रा के सफर के बाद महक सिंह standing committee election के लिए पहुंचे जहां उनको निर्विरोध चेयरमेन चुना गया..चुनाव के बाद महक सिंह ने दावा किया है कि वो आम लोगो के साथ है और सरकार विरोधी नीतियो के खिलाफ लगातार आवाज उठाते रहेंगे...



Comments

Popular posts from this blog

woh subhah kab ayaegi (THEATRE ARTISTE OF INDIA)

मुझसे एक लड़की बात करने लगी है