मुम्बई में बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में मचे घमासान में नरेद्र मोदी के बैठक में ना जाने के साथ साथ मोदी के करीबी माने जाने वाले हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल भी शामिल नहीं हुए तर्क दिया जा रहा है शिमला नगर निगम चुनाव , साथ ही राष्ट्रीय नेतृत्व से माफ़ी मांगी है
हिमाचल प्रदेश के मुख्य मंत्री धूमल मोदी के करीबी माने जाते है मोदी के राष्ट्रीय कार्यकारणी के बैठक ना जाने के के पीछे भी मोदी के शामिल ना होने का कारण ही माना जा रहा है लेकिन धूमल का तर्क था कि शिमला नगर निगम चुनाव होने के कारण बैठक में शामिल नहीं हो रहे है उनका कहना था कि नगर निगम चुनाव हमारे लिए प्रतिष्ठा का सवाल है इसलिए हाईकमान से माफ़ी मागते है
गोरतलब है धूमल मोदी के खासमखास और सबसे करीबी माने जाते है मोदी का राष्ट्रीय कार्यकारणी बैठक में ना जाना भी धूमल का ना जा भी यही कारण माना जा रहा है धूमल चाहे कोई भी तर्क दे दे
हिमाचल प्रदेश के मुख्य मंत्री धूमल मोदी के करीबी माने जाते है मोदी के राष्ट्रीय कार्यकारणी के बैठक ना जाने के के पीछे भी मोदी के शामिल ना होने का कारण ही माना जा रहा है लेकिन धूमल का तर्क था कि शिमला नगर निगम चुनाव होने के कारण बैठक में शामिल नहीं हो रहे है उनका कहना था कि नगर निगम चुनाव हमारे लिए प्रतिष्ठा का सवाल है इसलिए हाईकमान से माफ़ी मागते है
गोरतलब है धूमल मोदी के खासमखास और सबसे करीबी माने जाते है मोदी का राष्ट्रीय कार्यकारणी बैठक में ना जाना भी धूमल का ना जा भी यही कारण माना जा रहा है धूमल चाहे कोई भी तर्क दे दे
Comments