मुझे अकसर एक चीज़ का इंतज़ार रहता है । वो खुद मेरे आने का ...क्या कभी मैं आऊंगा...अपने सही असली रूप में..या यूंहीं खो जाऊगां ..अपने आधे अधूरे रंग में...
Pizza खाने की चाह आखिर किसे नहीं होती और वो भी तब जब कोरोनावायरस के कारण घर से बाहर pizza खाना मुश्किल हो गया है l इसीलिए लोग घर में ही pizza मंगा और खा रहें हैं l एक बड़ा ही रोचक मामला कनाडा के ओंटारियो प्रांत में देखने को मिला जहाँ एक भालू एक घर के अंदर घुस आया क्योंकि उसे pizza खाने की इच्छा हुई थी l भालू घर के दरवाज़े के थोड़ा अंदर आया जहाँ उसने नीचे पड़े pizza boxes को खोल कर देखा परन्तु उसे उनमें pizza नहीं मिला जिसके बाद वो पूरे कमरे की छान-बीन करके वापिस बाहर चला गया l एक भालू के सूंघने की शक्ति एक मनुष्य से लगभग 2000 गुना ज़्यादा होती है जिससे वो बड़ी आसानी से खाना ढूंढ सकते हैं l ये घटना घर के CCTV camera में record हुई जिससे घर के मालिक शॉन एटकिंसन को इसके बारे में पता चला l स्थानीय लोग इस घटना के बाद से अब ज़्यादा सतर्कता बरतने लगें हैं और और बचा खाना बाहर नहीं छोड़ रहें हैं l कानून और अपराध की रिपोर्ट
मुझसे एक लड़की बात करने लगी है बुझे दीपों में लौ जलने लगी है मुरझाई कलियां खिलने लगी हैं मुझसे एक लड़की बात करने लगी है।। रूखा मौसम अचानक सुहाना हुआ है रेत में दरिया नज़र आने लगा है गुलशनो में महक उठने लगी है मुझसे एक लड़की बात करने लगी है।। सजना संवरना शुरू फिर से किया है खुद को देखना शुरू फिर से किया है हर वक्त मुस्कुराना शुरू फिर से किया है अचानक दिल की धड़कने बढ़ने लगी है मुझसे एक लड़की बात करने लगी है।। हाल क्या है मेरा इस वक्त न पुछो क्या कर रहा हूं मै इस वक्त न पुछो दुनिया से दूर होने लगा हूं खुद को अच्छा लगने लगा हूं मन में शरारत उठे लगी है मुझसे एक लड़की बात करने लगी है ।। बात कुछ होगी बताऊंगा मुलाकात होगी बताऊंगा सपनों में फिर से जीने लगा हूं ज़िन्दगी अच्छी लगने लगी है मुझसे एक लड़की बात करने लगी है।।
Comments