मुझे अकसर एक चीज़ का इंतज़ार रहता है । वो खुद मेरे आने का ...क्या कभी मैं आऊंगा...अपने सही असली रूप में..या यूंहीं खो जाऊगां ..अपने आधे अधूरे रंग में...
THEATRE ARTISTE OF INDIA PRESENTS MEGA MUSICAL DANCE DRAMA वो सुबह कब आयेगी.... ACTED BY- CONVENT OF JESUS AND MARY GIRLS (NEW DELHI) EXECUTIVE PRODUCER- BINDU SHARMA ASST DIRECTOR- KAPIL ASST DIRECTOR- SIDDHARTHA SHUKLA DANCE DIRECTOR- MAAN SINGH LIGHT DIRECTOR- BINOD SHARMA LYRICS,MUSIC,WORKSHOP- SANDEEP RAJAN WRITTEN AND DIRECTED BY- HAIDER ABBAS NAQVI DATE- 22,23 APRIL 2013 VENUE-CONVENT OF JESUS AND MARY SCHOOL (AUDI) TIME-7PM.....
मुझसे एक लड़की बात करने लगी है बुझे दीपों में लौ जलने लगी है मुरझाई कलियां खिलने लगी हैं मुझसे एक लड़की बात करने लगी है।। रूखा मौसम अचानक सुहाना हुआ है रेत में दरिया नज़र आने लगा है गुलशनो में महक उठने लगी है मुझसे एक लड़की बात करने लगी है।। सजना संवरना शुरू फिर से किया है खुद को देखना शुरू फिर से किया है हर वक्त मुस्कुराना शुरू फिर से किया है अचानक दिल की धड़कने बढ़ने लगी है मुझसे एक लड़की बात करने लगी है।। हाल क्या है मेरा इस वक्त न पुछो क्या कर रहा हूं मै इस वक्त न पुछो दुनिया से दूर होने लगा हूं खुद को अच्छा लगने लगा हूं मन में शरारत उठे लगी है मुझसे एक लड़की बात करने लगी है ।। बात कुछ होगी बताऊंगा मुलाकात होगी बताऊंगा सपनों में फिर से जीने लगा हूं ज़िन्दगी अच्छी लगने लगी है मुझसे एक लड़की बात करने लगी है।।
Comments