इमरान हाशमी को घर नहीं क्योकि वो मुस्लमान हैं.... आज सुबह से खबर चली की इमरान हाशमी को बांद्रा की एक सोसायटी मकान नहीं दे रही है क्योंकि वो मुसलमान है। इमरान हाशमी किस तरह के मुस्लमान हैं ये दुनिया जानती है पर ये मुद्दा बहुत संवेदनशील है .. आज से कुछ अरसे पहले एक टीवी चैनल ने भी कई प्रॉपर्टी डीलरों और सोसायटियों मे जाकर ये पता किया था की क्या सच में मुस्लमान या अल्पसंखकों को माकान आप लोग नहीं देते है..आप सच मानिए वहां से जवाब हां ही आया था... इमारन हाशमी ने आज जो मुद्दा उठाया उससे शायद लोगों की सोच में परिवर्तन आए..पर ऐसा होगा ये मुमकिन नहीं लगता .. बात सन 2,000 की है, मुबंई के आधुनिकता की बातें मैने बहुत पढ़ी थी ,,,और मुबंई जाना एक सपना था और सपना मेरी पहली नौकरी ने पूरा किया ... मेरा और मेरे एक सीनियर का ट्रासफर मुंबई हो गया ।.. कुछ दिन हम कंपनी के गेस्ट हाउस में रहे फिर तलाश जारी हो गयी माकान की ... हर जगह अलग बातें दोनो के नाम पूछे जाते फिर एक से अच्छे से बात की जाती और दूसरे को हीकारत की नज़र से देखा जाता .. हम लोग मीडिया में थे तो ये बात कभी ज़हन में नहीं आती की हम भी हिन्दु या म...
Pizza खाने की चाह आखिर किसे नहीं होती और वो भी तब जब कोरोनावायरस के कारण घर से बाहर pizza खाना मुश्किल हो गया है l इसीलिए लोग घर में ही pizza मंगा और खा रहें हैं l एक बड़ा ही रोचक मामला कनाडा के ओंटारियो प्रांत में देखने को मिला जहाँ एक भालू एक घर के अंदर घुस आया क्योंकि उसे pizza खाने की इच्छा हुई थी l भालू घर के दरवाज़े के थोड़ा अंदर आया जहाँ उसने नीचे पड़े pizza boxes को खोल कर देखा परन्तु उसे उनमें pizza नहीं मिला जिसके बाद वो पूरे कमरे की छान-बीन करके वापिस बाहर चला गया l एक भालू के सूंघने की शक्ति एक मनुष्य से लगभग 2000 गुना ज़्यादा होती है जिससे वो बड़ी आसानी से खाना ढूंढ सकते हैं l ये घटना घर के CCTV camera में record हुई जिससे घर के मालिक शॉन एटकिंसन को इसके बारे में पता चला l स्थानीय लोग इस घटना के बाद से अब ज़्यादा सतर्कता बरतने लगें हैं और और बचा खाना बाहर नहीं छोड़ रहें हैं l कानून और अपराध की रिपोर्ट
Comments