उसके साथ बलत्कार हुआ था .......
उसके साथ बलत्कार हुआ था .......
वो चीखती रही रोती रही बिलकती रही पर किसी ने नहीं सुनी उसकी सिसकियां..
बात हल्द्वानी शहर की है ॥जहां प्रीति नाम की लड़की एक प्राइवेट इंस्टियूट में पढाती थी ..एक दिन जब वो देर रात तक घर नहीं पहुची तो घर में हलचल मच गई..रिश्तेदार और दोस्तों ने ढूंढना शुरू किया पर काफी देर तक वो नहीं मिली तो पुलिस में रिपोर्ट लिखवा कर वापस घर आ गये और खुदा की महर रहे इसकी दुआ मांगने लगे ..पर ऐसा कुछ हुआ नही...
दूसरे दिन जब लोग खेतों में शौच के लिये गये तो एक लाश देख कर सब की चीख निकल गई ॥लाश बहुत बुरी हालत में थी .. एक लडकी नंग हालत में ..मुंह से खून ,टांगे इधर उधर ,पास में पर्स ,मोबाइल, गर्दन एक तरफ और बाकी शरीर एक तरफ...
देखते ही माजरा क्या था... साफ पता चल रहा था ..बात छोटे शहर की थी ..जल्दी फैल गई ,,तमाशबीनों का जमावड़ा लग गया .कोई कुछ कहे .कोई कुछ बोले ...लोगों का कहना और देख कर ये लग रहा था की सामुहिक बलत्कार का ही मामला है पर किसने किया इस पर कोई बोलने को तैयार नहीं था ...
उत्तराखण्ड का मामला था पुलिस को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका चाहिये था उसने जल्दी से कार्यवाही कर एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया ... जानते हैं वो शख्स कोन था ..
प्रीति का एक पड़ोसी .. शयाद आप को यकीन हो जाये क्योंकि ऐसी कई वारदात होती रहती हैं जिसमें पडोसी इस तरह के काम करते हैं ..पर प्रीति के घर वालों को इस पर विश्वास नहीं हुआ क्यों....
क्योकि वो आदमी दिमागी रूप से बहुत कमज़ोर था और जिस्म से भी ... इसलिये सब को लग गया कि ज़रूर इस खेल में कई बड़ी मछलियां शामिल हैं ..जिन को बचाने की कोशिश की जा रही है ..
प्रीति को इंसाफ दिलाने के लिये पूरा हल्द्वानी एक हो गया ..शहर मे जन सैलाब उमड पड़ा ..सब की मांग थी इस मामले की सीबीआई जांच हो पहले तो सरकार नानकुर करती रही पर बाद मे प्रीति बलत्कार कांड की जांच सीबीआई को सौंप दी गई..
पर सीबीआई की भी असफलता की कहानी बहुत पुरानी है ... और लगता है इस कांड में बहुत ही रसूक वाले लोग फंसे हैं इसलिये सीबीआई की जांच बहुत सुस्त चल रही है .प्रीति इंसाफ के लिये तड़प रही है..आऔ दुआ करे की जिन्होने प्रीति के साथ ये काम किया है वो जल्द से जल्द पकडे जायें....उसके परिवार वालों के साथ हम भी हैं ये सब को बताये.....
वो चीखती रही रोती रही बिलकती रही पर किसी ने नहीं सुनी उसकी सिसकियां..
बात हल्द्वानी शहर की है ॥जहां प्रीति नाम की लड़की एक प्राइवेट इंस्टियूट में पढाती थी ..एक दिन जब वो देर रात तक घर नहीं पहुची तो घर में हलचल मच गई..रिश्तेदार और दोस्तों ने ढूंढना शुरू किया पर काफी देर तक वो नहीं मिली तो पुलिस में रिपोर्ट लिखवा कर वापस घर आ गये और खुदा की महर रहे इसकी दुआ मांगने लगे ..पर ऐसा कुछ हुआ नही...
दूसरे दिन जब लोग खेतों में शौच के लिये गये तो एक लाश देख कर सब की चीख निकल गई ॥लाश बहुत बुरी हालत में थी .. एक लडकी नंग हालत में ..मुंह से खून ,टांगे इधर उधर ,पास में पर्स ,मोबाइल, गर्दन एक तरफ और बाकी शरीर एक तरफ...
देखते ही माजरा क्या था... साफ पता चल रहा था ..बात छोटे शहर की थी ..जल्दी फैल गई ,,तमाशबीनों का जमावड़ा लग गया .कोई कुछ कहे .कोई कुछ बोले ...लोगों का कहना और देख कर ये लग रहा था की सामुहिक बलत्कार का ही मामला है पर किसने किया इस पर कोई बोलने को तैयार नहीं था ...
उत्तराखण्ड का मामला था पुलिस को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका चाहिये था उसने जल्दी से कार्यवाही कर एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया ... जानते हैं वो शख्स कोन था ..
प्रीति का एक पड़ोसी .. शयाद आप को यकीन हो जाये क्योंकि ऐसी कई वारदात होती रहती हैं जिसमें पडोसी इस तरह के काम करते हैं ..पर प्रीति के घर वालों को इस पर विश्वास नहीं हुआ क्यों....
क्योकि वो आदमी दिमागी रूप से बहुत कमज़ोर था और जिस्म से भी ... इसलिये सब को लग गया कि ज़रूर इस खेल में कई बड़ी मछलियां शामिल हैं ..जिन को बचाने की कोशिश की जा रही है ..
प्रीति को इंसाफ दिलाने के लिये पूरा हल्द्वानी एक हो गया ..शहर मे जन सैलाब उमड पड़ा ..सब की मांग थी इस मामले की सीबीआई जांच हो पहले तो सरकार नानकुर करती रही पर बाद मे प्रीति बलत्कार कांड की जांच सीबीआई को सौंप दी गई..
पर सीबीआई की भी असफलता की कहानी बहुत पुरानी है ... और लगता है इस कांड में बहुत ही रसूक वाले लोग फंसे हैं इसलिये सीबीआई की जांच बहुत सुस्त चल रही है .प्रीति इंसाफ के लिये तड़प रही है..आऔ दुआ करे की जिन्होने प्रीति के साथ ये काम किया है वो जल्द से जल्द पकडे जायें....उसके परिवार वालों के साथ हम भी हैं ये सब को बताये.....
Comments
lalit
in logo ko kat ke rakh dena chahiye..