शाह को मात

शाह को मात

गुजरात सरकार के गृहमंत्री अमित शाह को मात मिल चुकी है ..कोर्ट ने उनकी अग्रिम ज़मानत की अर्ज़ी खारीज कर दी है ।गुजरात हमेशा से बीजेपी के दिल से जुड़ा हुआ है । मोदी हो या फिर उनका कोई भी मंत्री बात जब गुजरात की उठती है तो दिल्ली तक पहुंच ही जाती है..

और दिल्ली में बैठे मोदी के एजेंट मामले को अलग राह पर मोड़ देते हैं और केन्द्र को दोषी करार देने में जुट जाते हैं... हर किसी की चार्जशीट पर बवाल करने वाली बीजेपी को अब वातावरण इतना प्रदुषित लग रहा है कि उन्होने प्रधानमंत्री के दिए भोज में भी जाने से इंकार कर दिया..

सही है मोदी से ही यहां बैठे बीजेपी के लोगो की रोटी चल रही है तो मोदी या फिर मोदी की सरकार पर कोई भी आंच आए तो खाना खाने से इंकार कर दिया जाता है .. मनमोहन सिंह तो पराए हैं मोदी के चक्कर में तो अपने सहयोगी नितिश के भी भोजन को मना कर चुके हैं...जब नितिश ने कहा था मोदी को छोड़ कर सब भोजन में आ सकते हैं... पर मोदी को कैसे छोड़े बीजेपी

कब तक पाप और मोदी के बोझ को बीजेपी उठाएगी.. इस प्रदुषित हुए वातावरण को किसी को तो साफ करना ही होगा...

Comments

Unknown said…
अच्छा है.. ये तो होना ही था
http://bebaak-najar.blogspot.com
Unknown said…
gud khayen aur gugulon se parhej. BJP kya rajniti ke is hamaam mein sab nange hai.

Popular posts from this blog

इमरान हाशमी को घर नहीं क्योकि वो मुस्लमान हैं....

Hungry Black Bear Breaks Into Canadian Home Looking for Boxes of Pizza Left Near the Door