27 फीसदी बिजली के दाम बढ़ाने के लिए सिफारिश

दिल्ली के लोगो को बिजली का झटका कितने जोर का लगेगा ये कहना फिलहाल मुश्किल है लेकिन बीवाईवीएल के सीईओ रमेश नारायणन का कहना है कि दिल्ली मे बिजली के दाम बढ़ने वाले है लेकिन ये दाम वाजिब होंगे उनके लफ्जो मे पावर टेरिफ नामिनल होंगे..वैसे सीईओ साहेब का दावा है कि बिजली के दामो को तय करने का हक दिल्ली इलैक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमिशन (डीईआरसी को है यानी बिजली के दाम जो भी बढाए जाएंगे उस बाबत सभी फैसले डीआरईसी लेगी..हम आपको बता दे कि कुछ दिन पहले बीवाईपीएल ने डीआरसी से करीब 27 फीसदी बिजली के दाम बढ़ाने के लिए सिफारिश किए थे वही एनडीपीएल ने करीब 18 फीसदी बिजली के दाम बढ़ाने के लिए कहा था..सीईओ ने बार-बार जोर देकर कहा है कि बिजली के जो भी दाम बढ़ाए जाएंगे वो दिल्लीवालो के लिए ठीक होंगे लेकिन इसका खुलासा नही किया है कि डीआरसी ने बिजली के दाम कितने बढ़ाने के लिए मंजूरी दी है..बहरहाल वजह चाहे जो भी हो लेकिन आने वाले एकाध दिन मे बिजली के कितने दाम बढ़ेगे ये बात दिल्लीवालो के सामने आ जाएगी..लेकिन ये एक बात बिल्कुल तय है कि जो भी बिजली के रेट बढ़ेगे उससे दिल्ली के लोग खुश नही होंगे इसके बाद दिल्ली के लोग और RWA ने कड़ी प्रतिकिया जाहिर करते हुए कहा था कि महंगाई से बेहाल दिल्लीवालो के लिए बिजली का ये झटका कुछ ज्यादा ही है लेकिन दिल्ली की सीएम ने इसको जस्टीफाइ करते हुए कहा था कि डिस्काम ने पावर सर्विस सुधारी है फिर कोयला और दूसरी तमाम चीजो के दाम भी बढ़े है लिहाजा ये टैरिफ जायज है..

Comments

Popular posts from this blog

woh subhah kab ayaegi (THEATRE ARTISTE OF INDIA)

मुझसे एक लड़की बात करने लगी है