दो पक्षों के बीच झगडे

उत्तेर प्रदेश के मथुरा जिले के कोसी कलां में हुए दो पक्षों के बीच झगडे में चार लोगों की मोत हो गई और सोलह लोग घायल है जिन्हें आस पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमे से कुछ की हालत ज्यादा नाजुक है


प्रदेश के आला अधिकारियों ने कोसी कलां में डेरा डाल रखा है लेकिन हालात है की काबू में नही आ रहे हैं
सिर्फ पानी की प्याऊ पर पीने के पानी को लेकर हुए इस झगडे में ना जाने कितने गरीब लोगो के आशियाने उजाड़ गए कितनी दुकानों में को आग के हवाले कर दिया गया
और तो और जिसे जहाँ जो कुछ मिला उसे उपद्रवियों ने आग के हबाले कर दिया
यहाँ कुछ लोगो को राजनीति की रोटी सकते हुए भी देखा गया
मथुरा के कोसी मै मामूली बात को लेकर शुरू हुए विवाद को शांत करने मै नाकाम साबित हुई पुलिस की बजह से सौ से ज्यादा दुकान ,दो दर्जन से ज्यादा मकान और कई दर्जन वाहनों मै आग लगा दी गयी /शुक्रवार की दोपहर को दो बजे शुरू हुआ बबाल देर रात तक चलता रहा और पुलिस उसे रोकने मै असफल साबित रही /बबाल को भड्ता देख प्रशासन ने कोसी थाना छेत्र मै कर्फ्यू की घोषणा कर दी गयी/और दंगा ग्रस्त इलाके मै R A F और P A C के जबान तैनात कर दिये गये /बबाल मै चार लोगों की मौत और सोलह लोगों की मौत के बाद इलाके को दो जोन और ६ सेक्टर मै बाँट दिया गया और हर सेक्टर पर एक मजिस्ट्रेट को लगाया गया है /शनिवार को दंगा ग्रस्त इलाकों का दौरा करने पहुँचे A D G कानून व्यवस्था जगमोहन यादव ने शहर मै पुलिस फ़ोर्स के साथ भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया /इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया की इस बबाल के लिये जो लोग जिम्मेदार है उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी /साथ ही उन्होंने ये भी मना की अगर समय रहते पुलिस आसू गेस या रबर बुलट का प्रयोग कर लेती तो शायद इतना बड़ा बबाल न होता /


कोसी मै हुए इस उपद्रव को देखते हुए प्रशासन ने इलाके मै धारा १४४ लगाने के साथ साथ कर्फ्यू भी लगा दिया है /और उपद्रवियों से निवटने के लिये आगरा जोन के साथ साथ अन्य जोन से भी फ़ोर्स मंगाया जा रहा है /वहीँ पुलिस ने दो लोग देशराज और घनस्याम को दो देसी तमंचों सहित दंगा ग्रस्त इलाकों से गिरफ्तार किया है /

Comments

Popular posts from this blog

इमरान हाशमी को घर नहीं क्योकि वो मुस्लमान हैं....

Hungry Black Bear Breaks Into Canadian Home Looking for Boxes of Pizza Left Near the Door