Pizza खाने की चाह आखिर किसे नहीं होती और वो भी तब जब कोरोनावायरस के कारण घर से बाहर pizza खाना मुश्किल हो गया है l इसीलिए लोग घर में ही pizza मंगा और खा रहें हैं l एक बड़ा ही रोचक मामला कनाडा के ओंटारियो प्रांत में देखने को मिला जहाँ एक भालू एक घर के अंदर घुस आया क्योंकि उसे pizza खाने की इच्छा हुई थी l भालू घर के दरवाज़े के थोड़ा अंदर आया जहाँ उसने नीचे पड़े pizza boxes को खोल कर देखा परन्तु उसे उनमें pizza नहीं मिला जिसके बाद वो पूरे कमरे की छान-बीन करके वापिस बाहर चला गया l एक भालू के सूंघने की शक्ति एक मनुष्य से लगभग 2000 गुना ज़्यादा होती है जिससे वो बड़ी आसानी से खाना ढूंढ सकते हैं l ये घटना घर के CCTV camera में record हुई जिससे घर के मालिक शॉन एटकिंसन को इसके बारे में पता चला l स्थानीय लोग इस घटना के बाद से अब ज़्यादा सतर्कता बरतने लगें हैं और और बचा खाना बाहर नहीं छोड़ रहें हैं l कानून और अपराध की रिपोर्ट
DELHI WILL WATCH ROCK,,,,,,,,,,,,,,,,,,DESIGN AND DIRECTED BY BINOD SHARMA (NSD 2005) 16 TH MAY 2014 SRI RAM CENTRE MANDI HOUSE 7PM THEATRE ARTISTE OF INDIA... theatreartisteofindia@gmail.com
Comments