सलाम

शहीदों के नाम

पसीना मौत के माथे पे आया आईना लाओ
हम अपनी ज़िन्दगी की आखरी तस्वीर देखेगें।।

क्या जाने खयाल आ गया किस बात का हमको
रोके से जो रूकती नहीं अशकों की रवानी ।।

दमे आखिर भी उनका ये अहतराम हुआ ।
उठे न हाथ तो आंखों ही से सलाम हुआ ।।

फरेब खाते रहे एतबार करते रहे
खिज़ा भी आई तो ज़िक्र बहार करते रहे ।।
बहार में भी तलाशे बहार करते रहे ।
तमाम उम्र तेरा इंन्तज़ार करते रहे।।

..... सलाम ... आपको हमारा ...

Comments

दमे आखिर भी उनका ये अहतराम हुआ ।
उठे न हाथ तो आंखों ही से सलाम हुआ
bahut khoob.ye rachna pasand aai.

Popular posts from this blog

woh subhah kab ayaegi (THEATRE ARTISTE OF INDIA)

मुझसे एक लड़की बात करने लगी है