सानिया शोएब की शादी और sms

सानिया और शोएब की शादी और sms
15 अप्रैल को सानिया मिर्ज़ा और शोएब मलिक की शादी है ..पर भारत वर्ष में क्रोध की लहर है ..हर तरफ गुस्सा है ..विद्रोह है ..सानिया के प्रति नाराज़गी.. देश के सम्मान को लेकर लोगों ने एसएमएस का प्रयोग करना शुरू कर दिया है ..जिसमें सानिया शोएब को गालिया गंदी गंदी भाषा नीचले स्तर के चुटकले और न जाने कितनी अशलील हरकते और किस्से लिख कर भेजे जा रहे है. और कहा जा रहा है अगर आप भारतीय है तो इसको अपने दोस्तों को भेजें ..क्या हिन्दु क्या मुस्लमान क्या पंडित क्या मौलाना सब सानिया के खिलाफ है शादी पर सब को एतराज़ है ।
अब सवाल उठता है क्यों .....क्या ये पहली शादी है हिन्दुस्तान और पाकितान के बीच ।ऐसा नही है हर साल कई शादियां होती हैं... क्या ये किसी स्टार का निकाह है इस लिए बवाल मच रहा है तो ऐसा भी नही है ..इससे पहले भी कई सितारे एक दूसरे के हो चुके हैं ..तो फिर ये माजरा है क्या...
आईये इसके लिए एक छोटा सा किस्सा सुनाते हैं ..शायद ये मंज़र सब ने देखा हो ..किसी मौहल्ले में मीना नाम की खूबसूरत लड़की थी ... खूबसूरत थी तो आशिकों की कमी भी न थी ..मौहल्ले का हर एक दिवाना उससे नज़र मिलने का इंतज़ार करता रहता है . .और कई बार तो आपस में लड़ भी पड़ते पर मीना अपने में मस्त पढ़ने लिखने में मशगूल और तरक्की की राह पर... लड़के ...लड़के देख आह भर कर रहे जाते पर मीना किसी को कोई भाव नहीं देती.. और मौहल्ले के आशिक सोचते शायद हमारी किसमत ही ऐसी है ...पर अचानक एक मोटरसाइकिल मौहल्ले में आकर रूकने लगी उससे मीना उतरने लगी मोटरसाइकिल वाले से घंटों बाते करने लगी ..फिर क्या था सारे मौहल्ले के सारे दिल के मारे आशिक एक हो गए .. मीना पर गलत गलत आरोप लगाना शुरू हो गया ... घरवालो को मीना के परेशान करना शुरू कर दिया उस मोटरसाइकिल वाले के भी एक दो हाथ मार दिया वो ऐसा क्यों कर हैं पूछा तो कहा वो यानि मीना किसी बाहर वाले के साथ क्या हम मर गए.. हममे क्या कमी .. सच आपमे कोई कमी नही पर मीना आपको पसंद करे ऐसा भी कहीं लिखा नहीं... मीना को उस गैर की होना था हो गई ..आशिक यूंही तड़प कर रहे गए ..बात में सब कुछ भूल गए..
सानिया लड़की है इसलिए ये बवाल है अगर शोएब हिन्दुस्तानी होता और सानिया पाकिस्तानी तो किस्सा अलग होता तो पाकिस्तान में ये सब हो रहा होता और हिन्दुस्तान शोएब के साथ होता।
तो क्या दुनिया बदल गई क्या हमारी सोच अलग हो गई...सानिया और शोएब की शादी को लेकर जिस तरह के बाण चल रहे हैं उससे तो लगता है कि आज भी कॉलेज और मौहल्ले में होने वाले रोज़ के हादसों से आगे हम नही बढ़ पाए हैं...
दोस्तों सानिया और शोएब की शादी है ..सानिया शोएब की पत्नी है इसे स्वीकार करों.. इस तरह के एसएमएस और प्रचार बंद करों जो होगा अच्छा या बुरा उससे वो निपटेंगें ... हमें बेगानी शादी में अब्दुल्लाह दिवाना बन कर क्या करना है
सानिया शोएब और एसएमएस

Comments

Anonymous said…
waah,kya baat hai...aapne to ekdum sahi baaat kah daali
Anonymous said…
SAHI HE

NICE

http://kavyawani.blogspot.com/

SHEKHAR KUMAWAT
मिडिया इस शादी को ज्यादा ही भाव दे रहा है जब कि कई इससे महत्वपूर्ण मुद्दे हैं जिन पर बहस/चर्चा होनी चाहिये

Popular posts from this blog

woh subhah kab ayaegi (THEATRE ARTISTE OF INDIA)

33 प्रतिक्षत में आम मुस्लमान औरतों के हिस्से क्या... कुछ नहीं..