85 साल के तिवारी .... सेक्स के शहंशाह ( कुछ पुरानी बात)

85 साल के तिवारी .... सेक्स के शहंशाह ( कुछ पुरानी बात)


85 साल के एन डी तिवारी तीन जवान लड़कियों के साथ एक स्टिंग आपरेशन में पकडे गए.. कहा जा रहा है तीनो लड़किया देहरादून से आंध्र प्रदेश के राजभवन लायी गयी थी .. जो औरत उन्हे लायी थी उस को तिवारीजी से कुछ काम था ..काम के बदले तिवारी जी को शबाब चाहिये था ।

रात में सेक्स और दिन में मसाज तिवारीजी का शगल है और ये शगल आज का नहीं बहुत पुराना है.. और केवल तिवारी ही नहीं बाकि भी कई सफेद पोश है जिनका कमरे में अपना असली रूप में दिखता है....पर बात पहले 85 साल के सेक्स के शंहशाह एन डी तिवारी की...

बात 2002 की है उस दौरान रिपोर्टिंग के चलते उंत्तराचल का काफी दौरा रहता था स्थानीय पत्रकारों औऱ साथी पत्रकारों से तिवारीजी की रंगीन मिज़ाजी के किस्से सुनने को मिलते रहते थे ...

बाद में चुनाव हुए तिवारी जी उत्तरॉचल के मुख्यमंत्री बने ..तब तो मुख्यमंत्री निवास पर शाम और रगीन रातों की खबर आती ही रहती है..

उन के मंत्रीमंडल का संचालन जो मंत्री जी करती थी .. उनके साथ उनके संबध को शायद ही कोई ऐसा पहाडी हो जो जानता न हो ..उन महिला मंत्री का नाम फिर कभी ..
कहते है तिवारीजी को कम उम्र की लड़किया बहुत भाहती है...और ये शौक उन्हे आज से नही तब से जब कभी वो य़ूपी के मुख्यमंत्री थे..ये बात सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनो को मालुम है.....और हां आला कमान को इससी भनक न हों ऐसा क्या हो सकता है...
कितनी लडकियों का उनके दौरा शोषण किया जा चुका होगा ...85 साल के हैं और 50साल से ज्यादा राजनीति में हैं...

हर रात को तीन लड़किया... अब हिसाब आप खुद कर सकते हैं...
रूचिका मामले में राठौर और तिवारीजी में क्या कोई अंतर है...
क्या कांग्रेस उनके खिलाफ भी कोई कार्यवाई करेगी...

इस्तिफा क्या उन लड़कियां को इंसाफ दिला पाएगा..जो तिवारी के डर और रूतबे के कारण कहीं गुम हो चुकी है..

नहीं क्योंकि भ्रष्टचार और बेमानी है हमारे राजनेता के खून में ही है...

सारी पार्टी एक ही थाली में रोटी खाती है ..स्व.प्रमोद महाजन का किस्सा भी सब को याद होगा... औऱ आज भी हमारे मंत्री मंडल में कौन कौन लड़कियों के शौकिन है उनके बारे में क्या हमें मामुल नहीं..लेकिन न कोई कहे सकता है न कोई लिख सकता है..

सोनिया मैडम आज तिवारी का राज़ सब के सामने आ गया क्या बाकियों पर कार्यवाई तब होगी जब उनका कोई स्टिग आपरेशन सामने आएगा...आप से उम्मीद है आप कोई सख्त कदम उठायेगी....।।

Comments

Arvind Mishra said…
क्या वे सचरित्र महिलायें थी जो स्टिंग आपरेशन करवा रही थीं ?
यह गन्दा आरोप सही नही है!
विपुल said…
अरविंदजी सचरित्र महिलायों के साथ क्या एन जी तिवारी को शुभा देता है? शास्त्री जी किसी और पर गंदा आरोप क्यों नही लगा।
bhai shaan ji ,
sri tiwari ji k sambandh mein aapne jo likha hai vah saty hi hai unke upar lagay gaya aarop sahi hi hai lucknow k rajnaitik galiyaaron mein maanniy tiwari ji is kary k liye prasidh rahe hain .

sadar
suman
बिल्कुल ठीक लिखा है आपने अपने ब्लाग में. अरविन्द जी से बिल्कुल सहमत नहीं.उनके चरित्र से अधिक महत्वपूर्ण है एक उच्च राजनीतिक व्यक्ति का चरित्र. जिसके कन्धों पर जिम्मेदारी होती है उसे उतना ही मजबूत होना चाहिये. एक अपराधी और कानून के रखवाले में कुछ तो अन्तर होना चाहिये या नहीं.
Unknown said…
रूचिका मामले में राठौर और तिवारीजी में क्या कोई अंतर है...
क्या कांग्रेस उनके खिलाफ भी कोई कार्यवाई करेगी...

इस्तिफा क्या उन लड़कियां को इंसाफ दिला पाएगा..जो तिवारी के डर और रूतबे के कारण कहीं गुम हो चुकी है..

सही बात

Popular posts from this blog

woh subhah kab ayaegi (THEATRE ARTISTE OF INDIA)

33 प्रतिक्षत में आम मुस्लमान औरतों के हिस्से क्या... कुछ नहीं..