जसबीर कलरवि
हमें आता है अब इस ज़िन्दगी का फ़लसफ़ा कहना
यहाँ मिल जाये कुछ मस्ती उसे ही मयकदा कहना
चला हूँ मैं तो बस इक बूँद लेकिर मापने सागर
तू अब सारे किनारों को ही मेरी अलविदा कहना
जो दरिया गुनगुनाता है नदी जब राग सा छेड़े,
उसे जा के समुन्दर की ज़रा आबो-हवा कहना।
वो तेरी मंजिलों के सब पते ही तुम को देता है,
मगर उसकी ये किस्मत तेरा उसको ला-पता कहना।
जो उस-से मागते हो तुम वो कुदरत दे ही देती है,
इसे अपनी दुआ समझो या फिर उसकी अदा कहना।
मैं अपने हर जनम में ही मरा अपनी वफ़ा करके,
मुझे कहना नहीं आया किसी को बे-वफ़ा कहना।
लकीरें फिर मेरे माथे की अक्सर फट ही जाती है,
मेरा जब भी किसी पत्थर को अपना आईना कहना।
यहाँ मिल जाये कुछ मस्ती उसे ही मयकदा कहना
चला हूँ मैं तो बस इक बूँद लेकिर मापने सागर
तू अब सारे किनारों को ही मेरी अलविदा कहना
जो दरिया गुनगुनाता है नदी जब राग सा छेड़े,
उसे जा के समुन्दर की ज़रा आबो-हवा कहना।
वो तेरी मंजिलों के सब पते ही तुम को देता है,
मगर उसकी ये किस्मत तेरा उसको ला-पता कहना।
जो उस-से मागते हो तुम वो कुदरत दे ही देती है,
इसे अपनी दुआ समझो या फिर उसकी अदा कहना।
मैं अपने हर जनम में ही मरा अपनी वफ़ा करके,
मुझे कहना नहीं आया किसी को बे-वफ़ा कहना।
लकीरें फिर मेरे माथे की अक्सर फट ही जाती है,
मेरा जब भी किसी पत्थर को अपना आईना कहना।
Comments