आपने शायद कभी तो सोचा होगा कि काश ऐसी कोई जगह हो जहां अपराध ना हो!
आपने शायद कभी तो सोचा होगा कि काश ऐसी कोई जगह हो जहां अपराध ना हो!
आप शायद जानकार हैरान होंगे कि अक्सर अपराध की वारदातों को लेकर ख़बरों में रहने वाले बिहार में एक ऐसा गाँव है l आज़ादी के बाद से पश्चिम चम्पारण ज़िले के कटराव गाँव से सम्बंधित कोई भी आपराधिक मामला ना ही स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज हुआ है और ना ही कचहरी में दायर हुआ है l
ये बात सामने आयी बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय की बेतिया यात्रा के दौरान l गाँव वालों से पुलिस महानिदेशक महोदय को ज्ञात हुआ कि यदि कोई विवाद होता है तो उसे गाँव के बड़े-बुज़ुर्ग मिल बैठ कर सुलझा लेते हैं इसीलिए आज़ादी से आज तक इस गाँव से सम्बंधित कोई भी मामला थाने या कचहरी नहीं तक पहुंचा l
बिहार के पुलिस महानिदेशक का कहना है कि पश्चिम चम्पारण का कटराव गाँव अन्य गाँवों के लिए एक प्रेरणा का स्त्रोत हो सकता है l हम भी यही कामना करते हैं कि कटराव गाँव की इस स्वस्थ परंपरा का अन्य गाँव अनुसरण करें l
कानून और अपराध की रिपोर्ट
आप शायद जानकार हैरान होंगे कि अक्सर अपराध की वारदातों को लेकर ख़बरों में रहने वाले बिहार में एक ऐसा गाँव है l आज़ादी के बाद से पश्चिम चम्पारण ज़िले के कटराव गाँव से सम्बंधित कोई भी आपराधिक मामला ना ही स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज हुआ है और ना ही कचहरी में दायर हुआ है l
ये बात सामने आयी बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय की बेतिया यात्रा के दौरान l गाँव वालों से पुलिस महानिदेशक महोदय को ज्ञात हुआ कि यदि कोई विवाद होता है तो उसे गाँव के बड़े-बुज़ुर्ग मिल बैठ कर सुलझा लेते हैं इसीलिए आज़ादी से आज तक इस गाँव से सम्बंधित कोई भी मामला थाने या कचहरी नहीं तक पहुंचा l
बिहार के पुलिस महानिदेशक का कहना है कि पश्चिम चम्पारण का कटराव गाँव अन्य गाँवों के लिए एक प्रेरणा का स्त्रोत हो सकता है l हम भी यही कामना करते हैं कि कटराव गाँव की इस स्वस्थ परंपरा का अन्य गाँव अनुसरण करें l
कानून और अपराध की रिपोर्ट
Comments