तहकीकात एक गुमनाम लाश की


नदी में बोरे में ठूंसी हुई मिली एक गुमनाम लाश l
ये मामला है गुजरात के मोरबी का l




पुलिस ने जब आगे तफ्तीश की तब उन्हें लाश के कपड़ों की जेब में से मिली एक पर्ची जिस पर लिखा था एक flight का PNR नंबर l

लाश की पहचान हुई मुंबई के अँधेरी के दीपक पांचाल
के रूप में l दीपक Air India में एक engineer थे l लाश मिलने से करीब 2 महीने पहले वो लापता हो गए थे जिसकी शिकायत उनके परिवार ने स्थानीय पुलिस से भी की थी l

तहकीकात में ये बात सामने आयी कि एक साहूकार जयंतीभाई पटेल ने दीपक के कहने पर उसके एक जानकार को 54 लाख रुपये का क़र्ज़ दिया था जिसे तय समय पर लौटाने पर विवाद हो गया था l

इसके बाद पटेल और उसके दो साथियों - गोपाल परमार और राजुभाई अगत - ने दीपक को अगवा किया और गुजरात ले गए जहां उन्होंने दीपक का क़त्ल कर दिया और उसकी लाश बोरे में ठूंस कर मोरबी के पास नदी में फेंक दी l
कानून और अपराध की रिपोर्ट

Comments

Popular posts from this blog

इमरान हाशमी को घर नहीं क्योकि वो मुस्लमान हैं....

मुझसे एक लड़की बात करने लगी है