एक दिन में ये व्यक्ति 3 से 4 साबुन और लगभग एक दर्जन दस्ताने इस्तेमाल कर लेता था

बैंगलोर के एक IT Professional के दिन की शुरुआत और अंत नहाने से ही होती थी l मगर ये बात निजी स्वच्छता से जुड़ी नहीं है l


ये IT Professional 1 दिन में 10 घंटे सिर्फ नहाने में गुज़ार देता था l ये बात है मनोग्रसित-बाध्यता विकार की  जिसे अंग्रेजी में Obsessive Compulsive Disorder यानि कि OCD भी कहते हैं l

मनोचिकित्सकों का मानना है कि इस IT Professional को इस बात की चिंता सताती थी कि उसे कोई संक्रमण ना हो जाये इसीलिए वो एक दिन में बहुत ज़्यादा नहाता था l उसका OCD ऐसा था कि bathroom में उसके पास कई दस्ताने थे जिन्हे पहनकर ही वो नल, shower, दरवाज़ा आदि छूता था l एक दिन में ये व्यक्ति 3 से 4 साबुन और लगभग एक दर्जन दस्ताने इस्तेमाल कर लेता था l

इस व्यक्ति की OCD की ये समस्या बहुत गंभीर थी और उसकी पत्नी ने उसे समझाने की बहुत कोशिश की मगर वो कामयाब ना हो सकी l लिहाज़ा तंग आकर वो अपने पति को छोड़ने के लिए मजबूर हो गयी l

आख़िरकार उसकी माँ उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गयी जहां वरिष्ठ मनोचिकित्सकों ने तनाव के कारण उत्पन्न हुए उसके व्यग्रता विकार यानि कि Anxiety Disorder का इलाज किया l

कानून और अपराध की रिपोर्ट

Comments

Popular posts from this blog

woh subhah kab ayaegi (THEATRE ARTISTE OF INDIA)

मुझसे एक लड़की बात करने लगी है