पति और पत्नी के तलाक़ का सबब?
क्या एक आदमी का दाँत brush ना करना बन सकता है एक पति और पत्नी के तलाक़ का सबब?
जी l ऐसा ही एक विचित्र मामला देखने को मिला बिहार से l वैशाली ज़िले की एक महिला सोनी देवी ने अपने पति मनीष से तलाक़ इसीलिए माँगा क्यूंकि वो कई-कई दिनों तक ना नहाता था, ना shave करता था और ना ही अपने दाँत brush करता था l
सोनी देवी का कहना था कि इस तरह गंदे रहने से उसके पति के पास से बास आया करती थी जिससे उसका उसके पति मनीष के साथ रहना दूभर हो गया था l उसने अपने पति से दहेज में मिले ज़ेवर आदि भी वापिस लौटाने की मांग की
मामला राज्य महिला आयोग पहुंचा जिसने सोनी देवी के पति मनीष को 2 महीने का समय दिया है अपनी खराब आदतें बदलने के लिए l
पति मनीष का कहना है कि वो अपने आप को सुधार कर अपनी पत्नी सोनी देवी का विश्वास फ़िर से पाने का पूरा प्रयास करेगा l
कानून और अपराध की रिपोर्ट
जी l ऐसा ही एक विचित्र मामला देखने को मिला बिहार से l वैशाली ज़िले की एक महिला सोनी देवी ने अपने पति मनीष से तलाक़ इसीलिए माँगा क्यूंकि वो कई-कई दिनों तक ना नहाता था, ना shave करता था और ना ही अपने दाँत brush करता था l
सोनी देवी का कहना था कि इस तरह गंदे रहने से उसके पति के पास से बास आया करती थी जिससे उसका उसके पति मनीष के साथ रहना दूभर हो गया था l उसने अपने पति से दहेज में मिले ज़ेवर आदि भी वापिस लौटाने की मांग की
मामला राज्य महिला आयोग पहुंचा जिसने सोनी देवी के पति मनीष को 2 महीने का समय दिया है अपनी खराब आदतें बदलने के लिए l
पति मनीष का कहना है कि वो अपने आप को सुधार कर अपनी पत्नी सोनी देवी का विश्वास फ़िर से पाने का पूरा प्रयास करेगा l
कानून और अपराध की रिपोर्ट
Comments