बेटे ने ही कर डाली अपनी माँ की हत्या
बेटे ने ही कर डाली अपनी माँ की हत्या l जी हाँ रौंगटे खड़े करने वाली ये घटना है यू.पी के मेरठ की l
एक murder case में bail पर छूटे विशाल नाम के एक लड़के ने अपनी माँ की हत्या कर दी l और ये घिनौना काम किया उसने अपने teacher बृजेश के कहने पर l
दरअसल जिस murder case में विशाल जेल में बंद था उसी case में उसका teacher बृजेश भी सहभागी था और जेल में बंद था l विशाल बृजेश से tuition पढ़ा करता था l
विशाल ने रात के समय अपनी माँ की गोली मार कर हत्या कर दी l इस हत्या के पीछे उसका मक़सद था अपने teacher के पुराने दुश्मनों को फँसाना जिनमें से 2018 में विनय नाम के एक व्यक्ति के क़त्ल के जुर्म में वो और उसका teacher जेल में थे l
क़त्ल की सूचना विशाल ने पुलिस को दी और आरोप लगाया अपने teacher के दुश्मनों पर l मगर पुलिस को उसकी बातों से उस पर शक़ हो गया और कड़ी पूछताछ के बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया l
कानून और अपराध की रिपोर्ट
एक murder case में bail पर छूटे विशाल नाम के एक लड़के ने अपनी माँ की हत्या कर दी l और ये घिनौना काम किया उसने अपने teacher बृजेश के कहने पर l
दरअसल जिस murder case में विशाल जेल में बंद था उसी case में उसका teacher बृजेश भी सहभागी था और जेल में बंद था l विशाल बृजेश से tuition पढ़ा करता था l
विशाल ने रात के समय अपनी माँ की गोली मार कर हत्या कर दी l इस हत्या के पीछे उसका मक़सद था अपने teacher के पुराने दुश्मनों को फँसाना जिनमें से 2018 में विनय नाम के एक व्यक्ति के क़त्ल के जुर्म में वो और उसका teacher जेल में थे l
क़त्ल की सूचना विशाल ने पुलिस को दी और आरोप लगाया अपने teacher के दुश्मनों पर l मगर पुलिस को उसकी बातों से उस पर शक़ हो गया और कड़ी पूछताछ के बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया l
कानून और अपराध की रिपोर्ट
Comments