ज़ूम कॉल पर मार दिया बेटे ने बाप को कैसे हुआ ये लाइव कत्ल?

Corona virus की वजह से दुनिया भर में लोग अपने घरों से ही काम कर रहें हैं और Zoom जैसी video  communications apps का सहारा ले रहें हैं l

ऐसी ही एक video conference के दौरान New York में एक बाप की उनके ही बेटे द्वारा हत्या कर दी गयी l जब ये सनसनीख़ेज़ वारदात हुई तो 20 और लोग भी इस video conference का हिस्सा थे l


72 वर्षीय Dwight Powers अचानक अपनी कुर्सी से गिर पड़े और screen से गायब हो गए l जिसके बाद उनका 32 साल का बेटा Scully Powers नग्नावस्था में screen पर दिखाई दिया l 

इसके बाद video conference में भाग ले रहे कई लोगों ने तुरंत पुलिस को फ़ोन मिलाया और इस बात की सूचना दी l इसके एक घंटे बाद पुलिस ने घटनास्थल से फरार Scully Powers को गिरफ्तार कर लिया l 

पुलिस ने बताया कि बेटे ने पीछे से अपने बाप की पीठ और गर्दन पर वार करके उनकी हत्या कर दी l पुलिस फिलहाल हत्या के कारणों का पता लगा रही है l 

कानून और अपराध की रिपोर्ट 

Comments

Popular posts from this blog

इमरान हाशमी को घर नहीं क्योकि वो मुस्लमान हैं....

Hungry Black Bear Breaks Into Canadian Home Looking for Boxes of Pizza Left Near the Door