मिस इंडिया 2009-मिस इंडिया 1975

मिस इंडिया 2009-मिस इंडिया 1975
पूजा चोपड़ा –मिस इंडिया वलर्ड
एकता चौधरी –मिस इंडिया यूनिवर्स
श्रया किशोर- मिस इंडिया अर्थ

अगर आपको खुदा मिले तो आप क्या कहेगें

मिस इंडिया में फाइनल में चुनी गई पांच सुंदरियों से ये सवाल लिख कर बोलने को कहा गया ..
जवाब वो ही रटा रटाया जो हर अमीर आदमी भारत में रहे कर देना सिख जाता है
एक ने कहा हम क्यों धर्म में बंटे हुये हैं
दूसरी बोली मैं शुक्र गुज़ार हूं की आज मैं इस मुकाम पर पहुची
एक ने कहा मां की आंख में भगवान है फिर भगवान ने बहुत से लोगो से उनकी मां क्यो छीन ली
एक बोली इतने लोग क्यो मर रहे हैं हर तरफ ,अगर इंसान के पास इस का जवाब होता तो मैं भगवान से ये नहीं पुछती ..
कहने का मतलब ये हैं की इसके बाद यानि इस जवाब के बाद इनमें से एक मिस इंडिया का खिताब जीत जायेगीं ,,और जीत के वक्त एंकर ही इतने कंफियूसड हो गए की ये बता ही नही पा रहे की कौन क्या जीता ...
एक बार एक का नांम बोला गया ,दूसरी बार फिर किसी और का फिर जो रिबन मिलते हैं वो बदले गये ..बाद में वो ही पेपर फूल उडाये गए..और मिस इंडिया वर्ल्ड यूनिवर्स मुस्कराती ही रही..
इसकी सफाई दी गई की ये नया फार्मेट है यानि लोगो को मुर्ख बनना शुरू हो गया।
जो उन्हे आगे जा कर करना है .
बाद मैं एंकर ने कहा अब ये एक नई दुनिया में है जहा से इनका सफर आसमां छूने की तरफ शुरू होता है..
आज एक मिस इंडिया चुनी गई ..और आज ही एक मिस इंडिया समजावादी हुई ।जी नफीसा अली की बात कर रहे है जिन्हे बाबरी बबरी काल्यण ,मुलायम समाजवादी पार्टी मे रहे कर वाजपेयी का सपना पूरा करना है ...ठीक है ,मिस इंडिया है कुछ भी कर सकती हैं

Comments

Popular posts from this blog

woh subhah kab ayaegi (THEATRE ARTISTE OF INDIA)

मुझसे एक लड़की बात करने लगी है