BIG BAZAAR…कहीं आप ठगे तो नहीं जा रहे हैं..

BIG BAZAAR…कहीं आप ठगे तो नहीं जा रहे हैं..
बिग बाज़ार को आप सस्ती चीज़े मिलने की जगह से जानते होगें..आजकल तो हर छोटे बड़े शहर में इस के शोरूम खुल गये हैं..पर क्या आप को पता हैं कि यहां से खरीदारी से आपको कुछ फायदा नहीं हो रहां ब्लकि आप ठगे जा रहे है।
कवेल ठगे जाना ही नहीं आपके साथ धोखा हो रहा फरॉर्ड हो रहा है...ये बात तो पुरानी हो गई है कि वहां पर रोज़मर्रा की वस्तुऐ महगीं है ..जो सस्ती हैं वो एकदम खराब इस्तमाल करने लायक नहीं ...
इसके अलावा जब भुगतान कर रहे होगें तब सब से ज्यादा आपको चुना लग सकता है ।...ख़ास कर उनको जो क्रेडीट या डेबीट कार्ड से भुगतान करते हैं..इनकी भुगतान की मशीन हमेशा खराब ही रहती है ..कई बार आप का कार्ड सुऐप किया जायेगा ...फिर कहा जायेगा आपका कार्ड खराब है ..ग्राहक इतना परेशान हो जाता है कि वो बिल में क्या क्या लिखा गया उसमें उसका ध्यान ही नही जायेगा । औऱ जब वो बाहर एटीएम में अपना बैलंस चैक करे गा तो पता चलेगा की भुगतान कार्ड से बिग बाज़ार द्वारा हो चुका है .फिर आप चक्कर लगाईये ..आप से कहा जायेगा आप अगले महीने आईये तब आपके पैसे वापस होगें..और अगला महीना अगला महीना अगला महीना होता रहे गा ।
ऐसी शिकायत कई लोगों ने की पर ये बात आज की है ऐसा हुआ एक टीवी के संवाददाता के साथ आनंद विहार के ईडीएम मॉल के बीग बाज़ार में जब वो समान लेने के बाद उसने भुगतान के लिये कार्ड दिया वहा पर मौजूद लड़के ने कार्ड को सुऐप करने बाद कहे दिया की कार्ड नहीं चल रहा पर संवाददाता के फोन पर बिग बाज़ार द्वारा पैंवमेंट लिये जाने का मैसेज आगया था ... काफी कहा सुनी हुई..लेकिन कुछ फायदा नहीं हुआ ..बिना समान के पैसे दिये वापस आना पड़ा .... आप लोग खारीदारी करते वक्त होशियार रहीये गा...एक छुट्टी वो भी बेकार गई....वहा रे बिग बाज़ार...

Comments

Anil Kumar said…
यदि क्रेडिट कार्ड एक से ज्यादा बार क्रेडिट हुआ है तो कार्ड कंपनी को फोन करके कह दीजिये कि आपने सिर्फ एक ही बार खरीदारी की थी। आपके पैसे माफ कर दिये जायेंगे।

हाँ यदि बिग बाजार के सामान में गुणवत्ता की कमी है तो कहीं और जाकर खरीदारी की जा सकती है।
Manish said…
This is a mjor prblem with all the major retailers whether it is Big Bazar, Reliance, More, 6to10 or 360. On most occassion the products are sub-standard and there is not much discount as well. Now, this issue of excess charging will create more problems for consumers.

Achcha hua jo aapne is mudde ke baare mein likha.

Popular posts from this blog

woh subhah kab ayaegi (THEATRE ARTISTE OF INDIA)

मुझसे एक लड़की बात करने लगी है