BIG BAZAAR…कहीं आप ठगे तो नहीं जा रहे हैं..
BIG BAZAAR…कहीं आप ठगे तो नहीं जा रहे हैं..
बिग बाज़ार को आप सस्ती चीज़े मिलने की जगह से जानते होगें..आजकल तो हर छोटे बड़े शहर में इस के शोरूम खुल गये हैं..पर क्या आप को पता हैं कि यहां से खरीदारी से आपको कुछ फायदा नहीं हो रहां ब्लकि आप ठगे जा रहे है।
कवेल ठगे जाना ही नहीं आपके साथ धोखा हो रहा फरॉर्ड हो रहा है...ये बात तो पुरानी हो गई है कि वहां पर रोज़मर्रा की वस्तुऐ महगीं है ..जो सस्ती हैं वो एकदम खराब इस्तमाल करने लायक नहीं ...
इसके अलावा जब भुगतान कर रहे होगें तब सब से ज्यादा आपको चुना लग सकता है ।...ख़ास कर उनको जो क्रेडीट या डेबीट कार्ड से भुगतान करते हैं..इनकी भुगतान की मशीन हमेशा खराब ही रहती है ..कई बार आप का कार्ड सुऐप किया जायेगा ...फिर कहा जायेगा आपका कार्ड खराब है ..ग्राहक इतना परेशान हो जाता है कि वो बिल में क्या क्या लिखा गया उसमें उसका ध्यान ही नही जायेगा । औऱ जब वो बाहर एटीएम में अपना बैलंस चैक करे गा तो पता चलेगा की भुगतान कार्ड से बिग बाज़ार द्वारा हो चुका है .फिर आप चक्कर लगाईये ..आप से कहा जायेगा आप अगले महीने आईये तब आपके पैसे वापस होगें..और अगला महीना अगला महीना अगला महीना होता रहे गा ।
ऐसी शिकायत कई लोगों ने की पर ये बात आज की है ऐसा हुआ एक टीवी के संवाददाता के साथ आनंद विहार के ईडीएम मॉल के बीग बाज़ार में जब वो समान लेने के बाद उसने भुगतान के लिये कार्ड दिया वहा पर मौजूद लड़के ने कार्ड को सुऐप करने बाद कहे दिया की कार्ड नहीं चल रहा पर संवाददाता के फोन पर बिग बाज़ार द्वारा पैंवमेंट लिये जाने का मैसेज आगया था ... काफी कहा सुनी हुई..लेकिन कुछ फायदा नहीं हुआ ..बिना समान के पैसे दिये वापस आना पड़ा .... आप लोग खारीदारी करते वक्त होशियार रहीये गा...एक छुट्टी वो भी बेकार गई....वहा रे बिग बाज़ार...
बिग बाज़ार को आप सस्ती चीज़े मिलने की जगह से जानते होगें..आजकल तो हर छोटे बड़े शहर में इस के शोरूम खुल गये हैं..पर क्या आप को पता हैं कि यहां से खरीदारी से आपको कुछ फायदा नहीं हो रहां ब्लकि आप ठगे जा रहे है।
कवेल ठगे जाना ही नहीं आपके साथ धोखा हो रहा फरॉर्ड हो रहा है...ये बात तो पुरानी हो गई है कि वहां पर रोज़मर्रा की वस्तुऐ महगीं है ..जो सस्ती हैं वो एकदम खराब इस्तमाल करने लायक नहीं ...
इसके अलावा जब भुगतान कर रहे होगें तब सब से ज्यादा आपको चुना लग सकता है ।...ख़ास कर उनको जो क्रेडीट या डेबीट कार्ड से भुगतान करते हैं..इनकी भुगतान की मशीन हमेशा खराब ही रहती है ..कई बार आप का कार्ड सुऐप किया जायेगा ...फिर कहा जायेगा आपका कार्ड खराब है ..ग्राहक इतना परेशान हो जाता है कि वो बिल में क्या क्या लिखा गया उसमें उसका ध्यान ही नही जायेगा । औऱ जब वो बाहर एटीएम में अपना बैलंस चैक करे गा तो पता चलेगा की भुगतान कार्ड से बिग बाज़ार द्वारा हो चुका है .फिर आप चक्कर लगाईये ..आप से कहा जायेगा आप अगले महीने आईये तब आपके पैसे वापस होगें..और अगला महीना अगला महीना अगला महीना होता रहे गा ।
ऐसी शिकायत कई लोगों ने की पर ये बात आज की है ऐसा हुआ एक टीवी के संवाददाता के साथ आनंद विहार के ईडीएम मॉल के बीग बाज़ार में जब वो समान लेने के बाद उसने भुगतान के लिये कार्ड दिया वहा पर मौजूद लड़के ने कार्ड को सुऐप करने बाद कहे दिया की कार्ड नहीं चल रहा पर संवाददाता के फोन पर बिग बाज़ार द्वारा पैंवमेंट लिये जाने का मैसेज आगया था ... काफी कहा सुनी हुई..लेकिन कुछ फायदा नहीं हुआ ..बिना समान के पैसे दिये वापस आना पड़ा .... आप लोग खारीदारी करते वक्त होशियार रहीये गा...एक छुट्टी वो भी बेकार गई....वहा रे बिग बाज़ार...
Comments
हाँ यदि बिग बाजार के सामान में गुणवत्ता की कमी है तो कहीं और जाकर खरीदारी की जा सकती है।
Achcha hua jo aapne is mudde ke baare mein likha.