बाबा रामदेव पर आयुष मंत्रालय सख्त।




योग गुरु बाबा रामदेव ने देश में ये कह कर तहलका मचा दिया कि उन्होंने कोरोना महामारी की दवा खोज ली है और उन्होंने ये भी बताया कि भारत सरकार के आयुष मंत्रालय को इसकी जानकारी है
मगर आयुष मंत्रालय ने बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि के दावों की जांच करने की बात की है और उन्हें अपनी दवाई का प्रचार करने से फिलहाल मना किया है
पतंजलि के सीईओ बालकृष्ण का कहना है कि उन्होंने दवाई की सारी जानकारी मंत्रालय को दे दी है।
अब बड़ी सवाल यह उठता है क्या बाबा रामदेव की Coronil दवाई ठीक से कर पाएगी कोरोना रोगियों का इलाज?
 इस सवाल का जवाब तो जल्द मिल ही जाएगा l मगर फिलहाल सरकार बाबा रामदेव के कोरोना के इलाज के दावों की जांच कर रही है
मगर आयुष मंत्रालय ने बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि के दावों की जांच करने की बात की है और The Drugs and Magic Remedies (Objectionable Advertisements) Act, 1954  के अंतर्गत उन्हें अपनी दवाई का प्रचार करने से फिलहाल मना किया है l
बड़ी बात यह कि The Drugs andMagic Remedies (Objectionable Advertisements) Act, 1954  के अंतर्गत अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसको 6 महीने की कैद भी है।
एक बात कि कुछ ही दिन पहले dexamethasone नामक दवाई को भी कोरोना के गंभीर मामलों के लिए लाभकारी पाया गया है और अब इसकी पुष्टि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी कर दी है।

भारत सरकार इस बात पर ज़रूर ध्यान रखेगी की कोराना जैसी महामारी में कोई व्यापार से भरा अपना स्वार्थ ना ठीक कर रहा हो।


Comments

Popular posts from this blog

woh subhah kab ayaegi (THEATRE ARTISTE OF INDIA)

मुझसे एक लड़की बात करने लगी है