पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही है



यू.पी के मुज़फ्फरनगर जनपद में 23 वर्षीय राजन नामक युवक की हत्या कर दी गयी l राजन की हत्या तब हुई जब वो रात के तीन बजे अपनी प्रेमिका से मिलने गया था l

पुलिस ने इस मामले में अब तक युवती के पिता समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है l

वहीँ बाग़पत जनपद में घर में सो रहे 35 वर्षीय विकास उर्फ़
नीटू की बाइक सवार तीन युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी l

विकास लॉकडाउन की वजह से दिल्ली से अपने गाँव बड़ौली आया हुआ था l पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही है l

बाग़पत की ही एक और घटना में बिनौली थाना क्षेत्र के सिरसली गाँव में बामनौली इंटरकॉलेज के पास झाड़ियों में एक युवक का शव पड़ा मिला l
फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है पर पुलिस का मानना है कि मृतक की आयु लगभग 38 वर्ष के आस-पास है l पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए बाग़पत भिजवा दिया है l

कानून और अपराध की रिपोर्ट

Comments

Popular posts from this blog

woh subhah kab ayaegi (THEATRE ARTISTE OF INDIA)

मुझसे एक लड़की बात करने लगी है