कैसे और क्यों किया एक नेता के भाई ने अपने भाई का कत्ल




हैदारबाद के एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामचंद्र रेड्डी का भूमी विवाद को लेकर हत्या कर दी गई।
 कत्ल उनके रिश्तेदार प्रताप रेड्डी ने अपने ड्राइवर के साथ मिलकर किया। आरोपी ने अपने भाई रामचंद्र रेड्डी का पहले अपहरण किया फिर उसके बाद उसको मौत के घाट उतार दिया।

हत्या करने के बाद से दोनों अपराधी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही  है।यह मामला शादनगर पुलिस थाने के अंदर आता है।  शादनगर डीसीपी ने कहा,

"मृतक रामचंद्र रेड्डी और अभियुक्त प्रताप रेड्डी, दोनों रिश्तेदार हैं। दोनों के बीच पिछले कुछ समय से जमीन का विवाद है। मृतक और आरोपी दोनों शादनगर में एक कार में बैठे थे और एक दूसरे से बहस कर रहे
थे।"

घटना कुछ ऐसी है रामचेंद्र को उनके घर से बुलाने के लिये प्रताप रेड्डी ने अपने ड्राइवर
को भेजा ड्राइवर ने कहा की साहब बुला रहे है आज ज़मीन विवाद पर कुछ हल निकाल लेंगे
बाहर गाड़ी पर आ जाइये उसकी बातों में आकार रामचंद्र रेड्डी उसके साथ चल दिये।

पुलिस ने बताया कि जब गाड़ी मे बैठ कर बाते झगड़े मे बदलने लगी तो आरोपी प्रताप रेड्डी
का ड्राइवर आया और बोला की कहीं और चलते है यहां लोग सुन रहे है और बदनामी हो रही
है उसकी बात पर मृतक तैयार हो गया।वे मृतक कोथुरु में एक परित्यक्त उद्यम पर ले गए,वहां दोनों ने रामचंद्र रेड्डी को मार डाला और वहां से निकल गए।

"दोनों फरार हैं। पुलिस ने  वर्तमान में अपहरण का मामला दर्ज किया गया है," और एक जांच शुरू कर दी है ।

कानून और अपराध

Comments

Popular posts from this blog

woh subhah kab ayaegi (THEATRE ARTISTE OF INDIA)

मुझसे एक लड़की बात करने लगी है