क्यों किया था नेपाली लडकी निशा गुरगैन Nisha Guragain ने अपना वीडियो लीक...अब होगी निशा के खिलाफ एफ आईआर?

#nishaguragain
Social Media और Tik Tok का असर आज की युवा पीढ़ी की ज़िन्दगी में कितना बढ़ गया है इसके हम दो उदहारण देखेंगे l

Tik Tok star निशा गुरगैन का कथित तौर पर एक अश्लील Video Social Media में Viral हो रहा है l निशा के Tik Tok पर लगभग पौने तीन करोड़ followers हैं l

निशा का ये कहना है कि Viral हो रहे Video में जो लड़की दिख रही लड़की वो नहीं है बल्कि कोई और है l मगर पुलिस को दी गयी लिखित शिकायत में निशा ने ये स्वीकार किया है कि Video उन्होंने ही अपने Boyfriend के संग record किया था जिसे 8 जून को उनकी Snapchat story में किसी ने share कर दिया l

बाद में ये Video Social Media पर Viral हो गया l
अब सवाल ये उठता है कि इस Video को Social Media में Viral किया किसने? क्या यह सस्ती लोकप्रियता पाने का हथकंडा तो नहीं? क्या निशा गुरगैन के खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही होगी?


वहीँ कुछ रोज़ पहले एक दुखद घटना में 16 वर्षीय Tik Tok star सिया कक्कड़ ने दिल्ली में आत्महत्या कर ली थी l वे Tik Tok के अलावा Instagram, Snapchat, Youtube पर भी काफी सक्रिय थीं l उनके Tik Tok पर 20 लाख से भी ज़्यादा followers थे और Instagram पर 2 लाख से ज़्यादा followers थे l आत्महत्या से कुछ घंटे पहले ही सिया ने Tik Tok पर अपना एक video upload भी किया था l


विडम्बना की बात ये है कि Tik Tok पर अपने आखरी video में सिया ने कहा था "ना चाहत की कमी थी, ना चाहने वालों की" l उनकी आत्महत्या से उनका परिवार और उनके प्रशंसक सकते में हैं और यह नहीं समझ पा रहें हैं कि सिया ने ऐसा कदम क्यों उठाया l फिलहाल पुलिस ने सिया का mobile phone अपने कब्ज़े में ले लिया है और वह इस मामले की हर angle से जांच कर रही है l

इन दो ताज़ा घटनाओं को देखकर लगता है कि आज के समय में ज़रुरत इस बात की भी है कि युवा और उनके बड़े-बुज़ुर्ग भी social media के दुष्प्रभावों के प्रति सचेत रहें l

कानून और अपराध की रिपोर्ट

Comments

Popular posts from this blog

woh subhah kab ayaegi (THEATRE ARTISTE OF INDIA)

मुझसे एक लड़की बात करने लगी है