पूरी कहानी शीना बोरा हत्याकांड की

शीना बोरा के क़त्ल का खुलासा हुआ साल 2015 में l
अगस्त 2015 में मुंबई पुलिस ने शीना की माँ इन्द्राणी मुख़र्जी, इन्द्राणी के पूर्व पति संजीव खन्ना और उनके ड्राइवर श्यामवर राय को गिरफ्तार किया l

23 मई 2012 को महाराष्ट्र के रायगढ़ ज़िले के जंगलों में गाँव वालों को मिली थी एक लाश l मगर अज्ञात लाश समझ कर पुलिस ने उसका अंतिम संस्कार करवा दिया था l

इस घटना के 3 साल बाद अवैध हथियार रखने के आरोप में पुलिस ने इन्द्राणी मुख़र्जी के ड्राइवर श्यामवर राय को गिरफ्तार किया l राय ने पूछताछ में शीना बोरा के क़त्ल से पर्दाफाश किया l

जांच में पर्दा उठा कि इन्द्राणी मुख़र्जी ने शीना बोरा को 24 अप्रैल 2012 की शाम को अपने पूर्व पति संजीव खन्ना और ड्राइवर श्यामवर राय के साथ मिलकर अपनी गाड़ी में बैठाया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी जिसके बाद मुंबई के पास रायगढ़ के जंगलों में उसकी लाश को ठिकाने लगा दिया l

पुलिस को चौंका देने वाली बात पता चली कि जिस शीना को इंद्राणी अपनी छोटी बहन बताया करती थी वो असल में उसकी बेटी थी l शीना के इन्द्राणी के तत्कालीन पति पीटर मुख़र्जी के साथ अवैध सम्बन्ध बन गए थे l वे दोनों इन्द्राणी की जानकारी के बिना छुट्टी पर साथ में विदेश भी गए थे l

इतना ही नहीं इंद्राणी को जब ये पता चला कि शीना गर्भवती है और उसके कहने पर भी गर्भपात नहीं कराना चाहती है तब उसने शीना को मौत के घाट उतारने का सोच लिया l

और इस काम को अंजाम देने के लिए उसने मदद ली अपने पूर्व पति संजीव खन्ना की l दोनों ने शीना का क़त्ल करके उसकी लाश को पूरी तरह आग लगाने के बाद रायगढ़ के जंगलों में फेंक दिया था l
https://youtu.be/oMckcwMiey0

Comments

Popular posts from this blog

इमरान हाशमी को घर नहीं क्योकि वो मुस्लमान हैं....

Hungry Black Bear Breaks Into Canadian Home Looking for Boxes of Pizza Left Near the Door