मुख्यमंत्री की बहू बनी कातिल....
क्या आप को याद है अपूर्वा शुक्ला
नहीं ... भूल गये कोई बात नहीं ।
अब आप को कानून और अपराध
की टीम सब याद दिला दे गई।
रोहित शेखर का नाम तो ध्यान है?
क्या थोडा थोडा ?कोइ बात नहीं ।
रोहित शेखर जिनको एनडी तिवारी को अपना पिता मनवाने के लिये बहुत संघर्ष करना पड़ा था ।
15 अप्रेल 2019 को उनके दिल्ली के
माकान में उनके ही कमरे में उनका कत्ल कर दिया जाता है ।
कातिल औऱ कोई नहीं था कातिल का नांम
था अपूर्वा शुक्ला जो उत्तरप्रदेश उत्तराखंड के पूर्व स्वार्गवासी मुख्यमंत्री
एनडी तिवारी की बहू है और जिसका कत्ल हुआ वो
रोहित शेखर था जो मुख्यमंत्री का कानूनी बेटा बन
चुका था।
अपूर्वा ने इस कत्ल के केस
को गुमराह करने की बहुत कोशिश की लेकिन पुलिस के
शिकंजे से बच नहीं पाई और 24 अप्रेल
2019 को उनको गिरफ्तार कर लिया गया।
अपूर्वा अंतरिम ज़मानत की कोशिश कर रही है उनका कहना है कि वो जेल में
फिसल गई जिससे वो स्लिप डिस्क की समस्या से जूझ रही
हैं
दिल्ली पुलिस 518 पेज की चार्जशीट 18 जुलाई 2019 को दाखिल कर चुकी है ।
भिखरे हुए रिश्तों की दास्तान का अंत
अकसर यही होता है जो अपूर्वा और रोहित की कहानी का हुआ।
Comments