Tik Tok ban हो गया है लेकिन उससे जुड़ी हुई कहानियां ख़त्म नहीं हो रहीं हैं
#tiktokban #riptiktok
Tik Tok ban हो गया है लेकिन उससे जुड़ी हुई
कहानियां ख़त्म नहीं हो रहीं हैं l एक शादी-शुदा महिला जो दो बच्चों की माँ भी थी वो भाग गयी एक Tik Tok videos बनाने वाले युवक के संग l
जी हाँ!!! ये बात है छत्तीसगढ़ के धमतरी की जहाँ Tik Tok videos बनाने वाली एक शादी-शुदा महिला Tik Tok पर ही संपर्क में आयी एक युवक आशु से जिसके Tik Tok videos उसे बहुत अच्छे लगते थे l दोनों की बातचीत बढ़ी और उनमें प्यार हो गया l फिर एक दिन अचानक महिला अपने एक बच्चे के साथ अपने पति के घर से गायब हो गयी l
जब पुलिस ने इस मामले की जांच की तब महिला उत्तर प्रदेश के कानपुर में मिली l यहां हैरान करने वाली बात ये मालुम चली कि धमतरी से महिला कानपुर अपने आशिक़ आशु के पास आ गयी थी l पुलिस ने महिला से संपर्क साध कर उसे वापिस धमतरी बुलवाया l वापिस आकर महिला ने ये बताया कि वो अपने पति और परिवार को छोड़ने को राज़ी थी और अपने आशिक़ के साथ आगे की ज़िन्दगी बिताना चाहती थी l महिला ने अपने बच्चे को अपने पति को सौंप दिया और वापिस अपने आशिक़ के पास लौट गयी l
अब जब सरकार ने Tik Tok पर ban लगा दिया है तो यह देखना और जानना दिलचस्प होगा कि इस रिश्ते और ऐसे और भी रिश्तों का क्या भविष्य होता है!
कानून और अपराध की रिपोर्ट
Comments