अनुष्का शर्मा के खिलाफ FIR_पाताल लोक


सिक्किम में गंगटोक की एक निचली अदालत ने 
अनुष्का शर्मा के खिलाफ FIR करने का आदेश 
दिया है l ये पूरा मामला Amazon Prime की 
Web Series पाताल लोक से सम्बंधित है l 
अदालत ने पुलिस को FIR करके, मामले की 
जांच करने के बाद chargesheet 
दाखिल करने का आदेश दिया है l

याचिकाकर्ता के वकील नवीन किरण प्रधान 
ने गंगटोक में पत्रकारों को बताया कि Web Series 
पाताल लोक के दूसरे episode में नेपाली समुदाय
के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया है
जिससे समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं l 

Web Series पाताल लोक को Clean Slate Filmz
Production House ने बनाया है जिसकी संचालक अनुष्का शर्मा, उनके भाई कर्नेश शर्मा और पिता अजय कुमार शर्मा हैं l

Comments

Popular posts from this blog

इमरान हाशमी को घर नहीं क्योकि वो मुस्लमान हैं....

Hungry Black Bear Breaks Into Canadian Home Looking for Boxes of Pizza Left Near the Door