Trending star सिद्धार्थ शुक्ला #sidharthasehnaaz
अपराध और stars का सम्बन्ध पुराना है l
आज बात trending star सिद्धार्थ शुक्ला की
जो Bigg Boss के विजेता हैं और शहनाज़ गिल
के साथ romance के लिए आजकल trend हो रहें हैं l
कानून और अपराध निकाल लाया है बालिका वधु, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया में काम कर चुके सिद्धार्थ शुक्ला के अपराध की कुंडली......
22 जुलाई 2018 को तेज़ रफ़्तार से गाड़ी चला रहे सिद्धार्थ अपनी गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठे थे.......नतीजा तीन और गाड़ियों और road के divider से उनकी गाड़ी टकरा गयी थी l घटना मुंबई के ओशिवारा इलाके की थी l
पुलिस ने दुर्घटना स्थल पर पहुँच कर सिद्धार्थ को Indian Penal Code की धारा 279, 336, 337 और 427 के अधीन गिरफ्तार किया था l हालांकि 5000 रुपये की penalty भरने के बाद वे रिहा भी हो गए थे l
Comments