59 apps में सबसे प्रमुख app Tik Tok है l
#riptiktok
भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख़ में सीमा-विवाद को लेकर चल रहे तनाव के बीच भारत सरकार ने 59 चीनी apps पर प्रतिबन्ध लगाने का फैसला किया है l
भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख़ में सीमा-विवाद को लेकर चल रहे तनाव के बीच भारत सरकार ने 59 चीनी apps पर प्रतिबन्ध लगाने का फैसला किया है l
इन 59 apps में सबसे प्रमुख app Tik Tok है l दुनिया में भारत Tik Tok के लिए सबसे तेज़ी से बढ़ता बाज़ार है l ताज़ा आंकड़ों के अनुसार भारत में Tik Tok के करीब 20 करोड़ active monthly users हैं l
Tik Tok का स्वामित्व बीजिंग स्थित internet technology कंपनी bytedance का है जिसके Chairman और CEO 37 वर्षीय ज़ैहंग यिमिंग हैं l
Tik Tok के अलावा जिन 59 चीनी apps पर सरकार ने प्रतिबन्ध लगाने का फैसला किया है उममें से कुछ प्रमुख apps के नाम हैं -
Shareit
Kwai
UC Browser
Baidu Map
Shein
Helo
Likee
WeChat
Vigo Video और
Cam Scanner
कानून और अपराध की रिपोर्ट
Comments