59 apps में सबसे प्रमुख app Tik Tok है l

#riptiktok
भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख़ में सीमा-विवाद को लेकर चल रहे तनाव के बीच भारत सरकार ने 59 चीनी apps पर प्रतिबन्ध लगाने का फैसला किया है l 

इन 59 apps में सबसे प्रमुख app Tik Tok है l दुनिया में भारत Tik Tok के लिए सबसे तेज़ी से बढ़ता बाज़ार है l ताज़ा आंकड़ों के अनुसार भारत में Tik Tok के करीब 20 करोड़ active monthly users हैं l 

Tik Tok का स्वामित्व बीजिंग स्थित internet technology कंपनी bytedance का है जिसके Chairman और CEO 37 वर्षीय ज़ैहंग यिमिंग हैं l



Tik Tok के अलावा जिन 59 चीनी apps पर सरकार ने प्रतिबन्ध लगाने का फैसला किया है उममें से कुछ प्रमुख apps के नाम हैं - 
Shareit 
Kwai 
UC Browser 
Baidu Map 
Shein 
Helo 
Likee 
WeChat 
Vigo Video और
Cam Scanner 
कानून और अपराध की रिपोर्ट

Comments

Popular posts from this blog

woh subhah kab ayaegi (THEATRE ARTISTE OF INDIA)

मुझसे एक लड़की बात करने लगी है