सामूहिक बलात्कार
21 जनवरी 2014 को पश्चिम बंगाल के बीरभूम से पूरे देश को शर्मसार करने वली ख़बर आयी थी। घटना लाभपुर थाना अंतर्गत सुबलपुर गांव की है। 20 साल की एक आदिवासी लड़की का कथित तौर पर 13 लोगों ने गैंगरेप किया। उसके साथ यह ज्यादती गांव के 'कंगारू कोर्ट' के फरमान पर की गई। बताया जाता है कि गांव के मुखिया का आदेश मिलते ही बांस के मचान पर उसके साथ बलात्कार किया गया, ताकि सभी गांव वाले उसे देख सकें। यही नहीं, बच्चों तक को वहां से नहीं हटाया गया।
लड़की का दूसरे गांव के लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसे इसी की 'सजा' दी गई। मुखिया ने दोनो को रात भर कैद रखा और सुबह 50 हजार रुपए जुर्माना भरने के लिए कहा। रूपए ना मिलने पर घटना को अंजाम दिया गया।
सुप्रीम कोर्ट ने केस में स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार को नोटिस जारी किया था। इसके अलावा कोर्ट ने बीरभूम के जिला जज को निर्देश दिए कि वह घटना की जाँच करें।
19 सितंबर 2014 को, जिला अदालत ने सभी 13 लोगों को दोषी पाया और उन्हें 20 साल के कारावास की सजा सुनाई।
ऐसे ही सनसनीखेज खबरों के लिए देखते रहें, कानून और अपराध में दीपा की रिपोर्ट
Comments