एक अपार्टमेंट एक आदमी तीन गोलियां

तारीख - 22 अप्रैल 2006

मुंबई के वर्ली के एक अपार्टमेंट में सुबह के वक़्त एक आदमी ने चलायी दूसरे आदमी पर ताबड़तोड़ 3 गोलियां l जिस आदमी को गोलियां लगी थीं उसे तुरंत ही ले जाया गया हिंदुजा अस्पताल जहाँ 11 दिन बाद 3 मई को उनका देहांत हो गया l

जिस आदमी ने गोली चलाई उसने पुलिस को अपना नाम बताया प्रवीण महाजन जिसने अपने ही बड़े भाई और बीजेपी के राष्ट्रीय नेता प्रमोद महाजन पर गोलियां बरसाईं थीं l

प्रवीण ने ऐसा करने के पीछे वजह बताई कि वह अपने आप को अपने बड़े भाई द्वारा अपमानित महसूस करता था l प्रवीण ने पुलिस को बताया कि उसके बड़े भाई प्रमोद
महाजन राष्ट्रीय राजनीति का एक बड़ा चेहरा थे जबकि वो खुद गुमनामी की सी ज़िन्दगी बिता रहा था l

इसी कारण उसमें हीन भावना आ गयी थी जिसे वो बर्दाश्त नहीं कर पाया l और एक सुबह उसने अपने भाई प्रमोद महाजन के घर जाकर उन पर चला दीं कई गोलियां l

Comments

Popular posts from this blog

woh subhah kab ayaegi (THEATRE ARTISTE OF INDIA)

मुझसे एक लड़की बात करने लगी है